मुनाफा 129% बढ़ने के बाद भी टूटा रिलांयस इंडस्ट्रीज का शेयर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 03 May, 2021 12:17 PM

share of reliance industries breaks even after profit up 129

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजों से निवेशक खासे खुश नजर नहीं आ रहे हैं। इसका प्रमाण यह है कि सोमवार को सुबह के सत्र में शेयर बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2 फीसदी से ज्यादा टूट गया।

बिजनेस डेस्कः मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजों से निवेशक खासे खुश नजर नहीं आ रहे हैं। इसका प्रमाण यह है कि सोमवार को सुबह के सत्र में शेयर बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2 फीसदी से ज्यादा टूट गया। सुबह कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स पर रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1963.70 रुपए के स्तर पर खुला। वहीं शुक्रवार को कारोबार बंद होने पर शेयर 1994.45 रुपए पर था। वहीं एनएसई निफ्टी पर रिलायंस का शेयर शुक्रवार शाम को 1,994.50 रुपए पर बंद हुआ था और सोमवार सुबह 1,966 रुपए के स्तर पर खुला 

सोमवार को कारोबार शुरू होने के कुछ देर बाद ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर ने सेंसेक्स 1943.70 रुपए का निम्न स्तर छू लिया। हालांकि बाद में यह संभलकर सुबह 11 बजे के करीब 1957.70 रुपए के स्तर पर चल रहा था। निफ्टी पर भी यह 1,943.10 के लो पर पहुंच गया था, बाद में सुबह 11 बजे के आस-पास 1953.90 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।

मुनाफा 129% बढ़ा
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार शाम को जनवरी-मार्च तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी किए थे। चौथी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 129 फीसदी बढ़कर 14995 करोड़ रुपए रहा। जनवरी-मार्च 2021 में रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंसोलिडेटेड आय 1,54,896 करोड़ रुपए रही है, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 11 फीसदी अधिक है। पिछली तिमाही के मुकाबले इसमें 24.9 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। मार्च तिमाही में रिलायंस रिटेल का रेवेन्यू सालाना आधार पर 20 फीसदी बढ़कर 41296 करोड़ रुपए के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। 

कंपनी ने 31 मार्च 2021 को खत्म कारोबारी साल के लिए अपने शेयरधारकों को 7 रुपए प्रति शेयर की दर से डिविडेंड यानी लाभांश देने का एलान भी किया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलिकॉम एवं डिजिटल सर्विसेज कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स का मुनाफा तिमाही आधार पर 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 3508 करोड़ रुपए रहा। हालांकि पिछली तिमाही के मुकाबले कंपनी का रेवेन्यू 6.1 फीसदी की गिरावट के साथ 18278 करोड़ रुपए रहा। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!