गौतम अडानी की इस कंपनी का शेयर नए रिकॉर्ड पर, निवेशकों की हुई चांदी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 01 Jun, 2021 06:38 PM

shares of this company of gautam adani hit a new record investors got silver

गौतम अडानी की अगुवाई वाले अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर आज नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया। मंगलवार को बीएसई पर कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 8.5 फीसदी का जबरदस्त उछाल देखने को मिला। कंपीने के

बिजनेस डेस्कः गौतम अडानी की अगुवाई वाले अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर आज नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया। मंगलवार को बीएसई पर कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 8.5 फीसदी का जबरदस्त उछाल देखने को मिला। कंपीने के स्टॉक ने 1429.85 रुपए पर पहुंचकर अपना ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड बनाया। कारोबार की समाप्ति पर यह 7.56 फीसदी की तेजी के साथ 1415.25 पर बंद हुआ। इससे स्टॉक में ​निवेश करने वाले ​इंवेस्टर्स को काफी फायदा हुआ।

यह भी पढ़ें- 122 रुपए सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जून में बुकिंग करने से पहले चेक कर लें लेटेस्ट रेट्स

बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक इस तेजी के साथ ही अडानी एंटरप्राइजेज का मार्केट कैप 155650.62 करोड़ रुपए पहुंच गया। इस शेयर का पिछला रिकॉर्ड 1350.5 रुपए का था जो उसने 19 मई 2021 को बनाया था। मई के महीने में इस शेयर में 13.6 फीसदी की तेजी आई जबकि इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 6.5 फीसदी बढ़ा। मार्च तिमाही में शानदार तिमाही के दम पर कंपनी के शेयरों में तेजी आई है।

यह भी पढ़ें- सोने में निवेश कायम रखें, सवा लाख रुपए जा सकती है कीमत 

6.5 गुना बढ़ा मार्केट कैप
वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में अडानी एंटरप्राइजेज का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 282.2 फीसदी बढ़कर 233.95 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले समान तिमाही में 61.21 करोड़ रुपए रहा था। इस दौरान कंपनी की कंसोलिडेटेड इनकम 13,688.95 करोड़ रुपए रही जो पिछले साल समान तिमाही में 13,698.09 करोड़ रुपए रही थी। इस साल गौतम अडानी की नेटवर्थ में तेजी से इजाफा हुआ है।

यह भी पढ़ें- निपटाना है बैंक का कोई जरूरी काम, तो पहले चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट 

अडानी ग्रुप की 6 लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 8.5 लाख करोड़ रुपए से अधिक है जिनमें अडानी ग्रीन 1.99 लाख करोड़ रुपए के मार्केट कैप के साथ टॉप पर है। मार्च 2020 में कोरोना काल के बाद शेयर बाजारों में आई तेजी का सबसे ज्यादा फायदा अडानी ग्रुप की कंपनियों को ही मिला है। इस साल अडानी ग्रुप का मार्केट कैप करीब दोगुना हो चुका है। मार्च 2020 के बाद से इसमें 6.5 गुना उछाल आया है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!