HUL को झटका, इनकम टैक्स ने थमाया 962 करोड़ का नोटिस, जानें क्या है मामला

Edited By jyoti choudhary,Updated: 27 Aug, 2024 02:59 PM

shock to hul income tax issued notice of 962 crores know what is the matter

देश की प्रमुख एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) को एक बड़ा झटका लगा है। आयकर विभाग ने कंपनी को 962.75 करोड़ रुपए का टैक्स नोटिस जारी किया है, जिसमें 329.3 करोड़ रुपए का ब्याज भी शामिल है। यह नोटिस TDS की गैर-कटौती के कारण भेजा गया है।

बिजनेस डेस्कः देश की प्रमुख एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) को एक बड़ा झटका लगा है। आयकर विभाग ने कंपनी को 962.75 करोड़ रुपए का टैक्स नोटिस जारी किया है, जिसमें 329.3 करोड़ रुपए का ब्याज भी शामिल है। यह नोटिस TDS की गैर-कटौती के कारण भेजा गया है।

क्यों मिला नोटिस?

सोमवार को एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक HUL को नोटिस में बताया गया है कि यह राशि TDS के नॉन -डिडक्शन पर लगाया गया है। टैक्स डिमांड GSK ग्रुप की एंटिटीज से इंडिया HFD IPR के अधिग्रहण से जुड़े भुगतान के लिए 3,045 करोड़ रुपए की रेमिटेंस चुकाते समय TDS का भुगतान नहीं करने पर भेजी गई है। 2018 में हिंदूस्तान यूनिलिवर्स ने जीएसके से 3,045 करोड़ रुपए में हॉर्लिक्स ब्रांड का अधिकरण किया है। इसमें भारत, बांग्लादेश और 20 से अधिक देश शामिल है। इस अधिग्रहण के जरिए बूस्ट, माल्टोवा और वीवा जैसे अन्य GSKCH ब्रांड भी एचयूएल के पोर्टफोलियो में शामिल हो गए।

HUL नोटिस के खिलाफ अपील करेंगी

कंपनी के मुताबिक पहले भी ऐसे कई उदाहरण है जिनमें कहा गया है कि इंटेंजिबल एसेट की ऑरिजन लोकेशन उसके मालिक के लोकेशन से जुड़ी होती है। इसलिए ऐसे इंटेंजिबल एसेट्स की सेल से आने वाली इनकम पर भारत में टैक्स नहीं लग सकता है। कंपनी इस ऑर्डर के खिलाफ अपील करेगी। कंपनी ने कहा कि उसके पास इनकम टैक्स विभाग की ओर से की गई डिमांड को रिकवर करने का अधिकार है।

शेयर का हाल

कंपनी को नोटिस मिलने के बीच हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में आज गिरावट देखी गई है। कंपनी के शेयर डेढ़ फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ आज 2,777.25 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। आज कंपनी के शेयर 2806 रुपए के स्तर पर खुले थे। इसके बाद से ही शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!