सिंगापुर की इस कंपनी ने 700 करोड़ रुपए में खरीदी रेमंड से 20 एकड़ जमीन

Edited By jyoti choudhary,Updated: 09 Oct, 2019 04:34 PM

singapore based company bought 20 acres of land from raymond for 700 crores

सिंगापुर की कंपनी वर्चुअस रिटेल साउथ एशिया ने 700 करोड़ रुपए में रेमंड से मुंबई में 20 एकड़ जमीन खरीदी है। इस साइट पर रिटेल प्रोजेक्ट डेवलप करने के लिए वर्चुअस रिटेल 1,700 करोड़ रुपए और निवेश करेगी। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मुंबईः सिंगापुर की कंपनी वर्चुअस रिटेल साउथ एशिया ने 700 करोड़ रुपए में रेमंड से मुंबई में 20 एकड़ जमीन खरीदी है। इस साइट पर रिटेल प्रोजेक्ट डेवलप करने के लिए वर्चुअस रिटेल 1,700 करोड़ रुपए और निवेश करेगी। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। वर्चुअस रिटेल प्राइवेट इक्विटी फर्म जेन्डर की रिटेल कंपनी है।
 
रेमंड से डील पर वर्चुअस रिटेल के फाउंडर और चेयरमैन सिद योग ने कहा कि प्रमुख मेट्रोपॉलिटन बाजारों में इतने आकार में जमीन के सौदे कम ही होते हैं। हमने मुंबई में अपना पोर्टफोलियो बढ़ाने के लिए धैर्यपूर्वक सही मौके का इंतजार किया।

वर्चुअस रिटेल की मुंबई में 37 लाख स्क्वायर फीट एरिया में सिटी सेंटर बनाने की योजना है। इसमें 24 लाख स्क्वायर फीट में वीआर रिटेल मॉल बनेगा। इसमें नेशनल, इंटरनेशनल ब्रांड के शोरूम होंगे।

मॉल तैयार होने के बाद सालाना 2 करोड़ ग्राहक आने की उम्मीद है। मॉल के जरिए 4,000 लोगों को स्थायी नौकरियां मिलेंगी। डेवलपमेंट के दौरान अगले चार साल में कंस्ट्रक्शन में 7,000 लोगों को रोजगार के मौके मिलेंगे।

वर्चुअस रिटेल साउथ बेंगलुरु और दिल्ली में भी मॉल बना रही है। इनके अगले साल मई और अगस्त में खुलने की उम्मीद है। कंपनी के एग्जीक्यूटिव एमडी रोहित जॉर्ज का कहना है कि वर्ल्ड क्लास प्रोजेक्ट की मांग बढ़ रही है। इससे उपभोक्ताओं की प्राथमिकताओं में बदलाव और नई जीवनशैली का पता चलता है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!