इंडसइंड बैंक ने एवरेडी इंडस्ट्रीज, मैकलियोड रसेल के गिरवी रखे शेयरों में कुछ हिस्से को बेचा

Edited By rajesh kumar,Updated: 12 Aug, 2020 11:24 AM

sold some shares in pledged shares of mcleod russell

इंडसइंड बैंक ने कहा कि उसने एवरेडी इंडस्ट्रीज और मैकलियोड रसेल इंडिया के गिरवी रखे शेयरों के कुछ हिस्से को बेचा है। बैंक ने शनिवार को कहा कि उसने बैटरी बनाने वाली एवरेडी इंडस्ट्रीज इंडिया लि. और चाय उत्पादक मैकलियोड रसेल इंडिया लि. के गिरवी रखे...

नई दिल्ली: इंडसइंड बैंक ने कहा कि उसने एवरेडी इंडस्ट्रीज और मैकलियोड रसेल इंडिया के गिरवी रखे शेयरों के कुछ हिस्से को बेचा है। बैंक ने शनिवार को कहा थाकि उसने बैटरी बनाने वाली एवरेडी इंडस्ट्रीज इंडिया लि. और चाय उत्पादक मैकलियोड रसेल इंडिया लि. के गिरवी रखे शेयरों में से कुछ को बेचा है। कर्ज लौटाने में चूक के बाद बैंक ने यह कदम उठाया है।

इंडसइंड बैंक ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहाबैंक ने 10 अगस्त, 2020 को एवरेडी इंडसट्रीज इंडया लि. के 32,71,608 शेयर और मैकलियोड रसेल इंडिया के 55,00,000 इक्विटी शेयरों को बेचा है। इस बिक्री के बाद बैंक के पास अब एवरेडी की चुकता शेयर पूंजी का 3.32 प्रतिशत यानी 24,11,712 शेयर और मैकलियोड रसेल की चुकता शेयर पूंजी का 2.23 प्रतिशत अर्थात 23,32,253 इक्विटी शेयर हैं। बैंक ने एवरेडी इंडस्ट्रीज में 7.82 प्रतिशत और मैकलियोड रसेल इंडिया में 7.5 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था।


 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!