Paytm ग्रुप से फिर जुड़ी सोनिया धवन, 20 करोड़ रुपए की वसूली के मामले में रही हैं आरोपी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 07 Sep, 2019 02:01 PM

sonia dhawan rejoined paytm group accused in recovery of rs 20 crore

पेटीएम की पूर्व कार्यकारी सोनिया धवन एक बार फिर पेटीएम ग्रुप से जुड़ गई हैं। वह कंपनी की गेमिंग इकाई गेमपाइंड एंटरटेनमेंट में काम करेंगी। धवन 20 करोड़ रुपए की वसूली के एक मामले में आरोपी रही हैं। गेमपाइंड, पेटीएम की मातृ कंपनी वन97

नई दिल्लीः पेटीएम की पूर्व कार्यकारी सोनिया धवन एक बार फिर पेटीएम ग्रुप से जुड़ गई हैं। वह कंपनी की गेमिंग इकाई गेमपाइंड एंटरटेनमेंट में काम करेंगी। धवन 20 करोड़ रुपए की वसूली के एक मामले में आरोपी रही हैं। गेमपाइंड, पेटीएम की मातृ कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस और एजीटेक होल्डिंग्स लिमिटेड का संयुक्त उपक्रम है। गेमपाइंड में आने से पहले धवन पेटीएम के निवेश वाले शीरोज में कारपोरेट संवाद की निदेशक रह चुकी हैं।

गेमपाइंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने एक बयान में कहा, 'सोनिया धवन ने वाइस प्रेसीडेंट (कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस) के तौर पर ज्वाइन किया है। वे मार्केटिंग, पीआर और कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस में लीडरशिप की भूमिकाओं में रही हैं और उनके पास एक दशक से ज्यादा का अनुभव है, उन्होंने शुरू से ही ब्रांड्स के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।'

मार्च में ऐसी अफवाह उड़ी थी कि धवन ने पेटीएम ज्वाइन किया है. लेकिन डिजिटल फर्म ने यह कहते हुए इसे खारिज कर दिया कि 'कोई अभियुक्त कंपनी में तब तकवापसी नहीं कर सकता जब तक कि उसके ऊपर से अदालत का मामला समाप्त नहीं हो जाता है।'


 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!