सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की बिक्री आज से शुरू, पांच दिनों तक सस्‍ता सोना खरीदने का मौका

Edited By jyoti choudhary,Updated: 20 Jun, 2022 12:27 PM

sovereign gold bond sale starts from today chance to buy cheap gold

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) की अगली किस्त की बिक्री आज सोमवार से शुरू हो गई। सस्ता सोना खरीदने का यह मौका अगले पांच दिनों तक चलेगा। इस किस्त के लिए सोने का इश्यू प्राइस 5,091 रुपए प्रति ग्राम तय किया गया है। यह चालू वित्त वर्ष का पहला निर्गम होगा।

बिजनेस डेस्कः सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) की अगली किस्त की बिक्री आज सोमवार से शुरू हो गई। सस्ता सोना खरीदने का यह मौका अगले पांच दिनों तक चलेगा। इस किस्त के लिए सोने का इश्यू प्राइस 5,091 रुपए प्रति ग्राम तय किया गया है। यह चालू वित्त वर्ष का पहला निर्गम होगा।

कोविड महामारी के प्रकोप वाले वर्षों में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश के प्रति सबसे अधिक आकर्षण देखने को मिला है। निवेशकों द्वारा सुरक्षित विकल्प की तलाश के चलते इस योजना में निवेश तेजी से बढ़ा। वर्ष 2020-21 और 2021-22 के दौरान शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के कारण भी गोल्ड बॉन्ड के प्रति झुकाव बढ़ा। इन दो वर्षों में इन बांड की जितनी बिक्री हुई, वह नवंबर, 2015 में इस योजना की शुरुआत से हुई कुल बिक्री का 75 प्रतिशत है।

डिजिटल पेमेंट वालों को छूट
सरकार ने ऑनलाइन आवेदन करने वाले निवेशकों को 50 रुपए प्रति ग्राम की छूट की पेशकश की है। आवेदकों को इस छूट का लाभ लेने के लिए डिजिटल माध्यम से भुगतान करना होगा। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर, 2015 में इस योजना की शुरुआत से अबतक कुल 38,693 करोड़ रुपए (90 टन सोना) जुटाए गए हैं।

निवेश पर रिटर्न भी और सेफ्टी भी
वित्त वर्ष 2021-22 और 2020-21 में कुल 29,040 करोड़ रुपए की राशि जुटाई गई, जो कुल जुटाई गई राशि का लगभग 75 प्रतिशत है। आरबीआई ने 2021-22 के दौरान एसजीबी की 10 किस्तें जारी कर 12,991 करोड़ रुपए (27 टन) की कुल राशि जुटाई। केंद्रीय बैंक ने 2020-21 में एसजीबी की 12 किस्तें जारी कर 16,049 करोड़ रुपए (32.35 टन) की कुल राशि जुटाई।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!