नए बोइंग विमानों के साथ इंटरनेशनल रूट्स पर स्पाइसजेट की नजर

Edited By Pardeep,Updated: 10 Jul, 2018 04:49 AM

spicejet eyes on international routes with new boeing planes

स्पाइसजेट एयरलाइंस अपने बेड़े में नए बोइंग एयरक्राफ्ट को शामिल करने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही कम्पनी की नजर अपने इन नए विमानों को व्यस्त रखने के लिए कुछ और इंटरनेशनल रूट्स पर उड़ानें शुरू करने की भी है। स्पाइसजेट ने एविएशन मिनिस्ट्री से देश...

नई दिल्ली: स्पाइसजेट एयरलाइंस अपने बेड़े में नए बोइंग एयरक्राफ्ट को शामिल करने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही कम्पनी की नजर अपने इन नए विमानों को व्यस्त रखने के लिए कुछ और इंटरनेशनल रूट्स पर उड़ानें शुरू करने की भी है। स्पाइसजेट ने एविएशन मिनिस्ट्री से देश के कुछ शहरों से ढाका और अन्य मुख्य हवाई रूट्स पर उड़ान के लिए इजाजत मांगी है। कम्पनी को अगले कुछ महीनों में इन रूट्स पर सर्विस शुरू होने की उम्मीद है। 

एविएशन मिनिस्ट्री को लिखे पत्र में स्पाइसजेट ने कहा है कि नए बोइंग 737 मैक्स के उसके बेड़े में आने के बाद उसकी योजना दिल्ली और चेन्नई से ढाका के लिए फ्लाइट्स शुरू करने की है। एयरलाइंस ने यह भी कहा कि वह कोलकाता-ढाका रूट पर अपने मौजूदा 78 सीटों वाले बॉम्बार्डियर 400 एयरक्राफ्ट को हटाकर 186 सीटों वाले बोइंग 737 को उतारेगी। 

एविएशन मिनिस्ट्री के अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उन्होंने हमें भारत के द्विपक्षीय उड़ान के अधिकार बढ़ाने पर विचार करने को कहा है अगर मौजूदा कोटे में उनकी उड़ानों को शामिल करने के लिए जगह नहीं है। सिर्फ  बंगलादेश ही नहीं बल्कि कुछ और देशों के लिए उड़ान शुरू करने की भी उनकी योजना है। बंगलादेश के साथ मौजूदा एयर ट्रैफिक अधिकारी के मुताबिक हर देश एक हफ्ते में कुल 61 फ्लाइट्स ऑपरेट कर सकता है। इसके अलावा 18 अन्य डैस्टीनेशन आसियान ओपन स्काई एग्रीमैंट के तहत आते हैं। 

अब दिल्ली से गोरखपुर रोजाना उड़ान भरेगा इंडिगो का विमान  
एयरलाइन कंपनी इंडिगो (इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड) सितम्बर से नई दिल्ली से गोरखपुर तक रोजाना नॉन-स्टॉप उड़ानें शुरू करेगा। संयोग से गोरखपुर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पूर्व लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र भी हैं। इसकी घोषणा करते हुए केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि उत्तर प्रदेश एक महत्वपूर्ण राज्य है। तेजी से विकास के लिए यहां अधिक कनैक्टिविटी की जरूरत है। इंडिगो का ए-320 विमान 1 सितम्बर से 9.45 बजे दिल्ली से गोरखपुर तक उड़ान भरेगा और वापसी की उड़ान गोरखपुर से दिल्ली सुबह 11.50 बजे प्रस्थान करेगी।  इस यात्रा के लिए 3,199 रुपए शुरूआती किराया होगा। 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!