उड़ान के दौरान प्लेन में मनोरंजन के साधन दे रहा है स्पाइसजेट

Edited By jyoti choudhary,Updated: 14 Aug, 2018 11:42 AM

spicejet is giving a means of entertainment to the plane during flight

स्पाइसजेट देश की पहली ऐसी किफायती एयरलाइन बन गई है जिसने अपने सभी घरेलू एवं अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में कॉम्प्लिमेंट्री इन-फ्लाइट एंटरटेनमेंट (आईएफई) सिस्टम (प्लेन में मनोरंजन का साधन) लॉन्च कर दिया है।

नई दिल्लीः स्पाइसजेट देश की पहली ऐसी किफायती एयरलाइन बन गई है जिसने अपने सभी घरेलू एवं अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में कॉम्प्लिमेंट्री इन-फ्लाइट एंटरटेनमेंट (आईएफई) सिस्टम (प्लेन में मनोरंजन का साधन) लॉन्च कर दिया है। सोमवार से शुरू हुई इस सुविधा का फायदा स्पाइसजेट के तमाम पैसेंजर अपने मोबाइल फोन और टैबलेट के जरिए उठा पाएंगे। अब तक आईएफई की सेवाएं सिर्फ फुल-सर्विस कैरियर्स में आईएफआई एलसीटी स्क्रीन्स के जरिए दी जाती थीं जिनमें एयर इंडिया और जेट एयरवेज शामिल हैं। 

स्पाइसजेट के चेयरमैन और एमडी अजय सिंह ने कहा, 'हमारे इन-फ्लाइट एंटरटेनमेंट सिस्टम स्पाइसएंगेज की लॉन्चिंग से उड़ान के दौरान पैसेंजरों को बेहतर अनुभव मिलेगा। यात्री अब स्पाइसजेट में उड़ान के दौरान अपनी पसंदीदा शोज देखने, गेम्स खेलने और पढ़ने के साथ-साथ कई अन्य चीजें अपने फोन और टैबलट पर देख सकेंगे।' 

स्पाइसजेट ने कहा कि प्लेन के अंदर मनोरंजन के पारंपरिक साधनों से इतर यात्री अब कुछ आसान स्टेप्स के बाद मोबाइल और टैबलेट में स्पाइसएंगेज को आसानी से ऐक्सेस कर सकते हैं। कंपनी ने कहा कि स्पाइसएंगेज में वॉच (देखें), प्ले (खेलें), एक्सप्लोर (तलाशें/खंगालें), रीड (पढ़ें) और ईट (खाएं) की पांच श्रेणियों के कॉन्टेंट का अंबार है। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!