जीएसटी का लाभ ग्राहकों को नहीं दे रहे स्टारबक्स को हो सकता है जुर्माना

Edited By Yaspal,Updated: 22 Mar, 2019 02:36 PM

starbucks coffee did not give gst benefits to clients

मुबंई:अमेरिकी कॉफी चेन स्टारबक्स पर जुर्माना लगा सकता है।एंटी प्रॉफिटियरिंग अथॉरिटी ने कंपनी पर आरोप लगाया है। कि उसने जीएसटी की दरों में...

मुंबई: अमेरिकी कॉफी चेन स्टारबक्स पर एंटी प्रॉफिटियरिंग अथॉरिटी जुर्माना लगा सकता है। एएनएन ने कंपनी पर आरोप लगाया है, कि उसने जीएसटी की दरों में कमी का फायदा अपने ग्राहकों को नहीं दिया। टैक्स अथॉरिटीज ने स्टारबक्स से उसके प्रॉडक्ट्स के दाम में कटौती के बारे में कुछ सवाल पूछे है, और डेटा के लिए लेटर्स(पत्र) के दो सेट जारी किए है। दिग्गज अमेरिकी कॉफी कंपनी इंडिया में टाटा ग्रुप के साथ मिलकर बनाए गए ज्वाइंट वेंचर टाटा स्टारबक्स के तहत कारोबार करती है।

सूत्रों ने बताया कि स्टारबक्स ने जीएसटी रेट 18 प्रतीशत से घटाकर 5 प्रतीशत किए जाने के बावजूद प्रॉडक्ट्स के दाम नहीं घटाए थे। नेशनल एंटी प्रॉफिटियरिंग अथॉरिटी (एनएए) को दिए जवाब में स्टारबक्स ने प्राइस और कॉस्ट की तफसील से जानकारी दी थी। स्टारबक्स और कई दूसरे कॉफी शॉप्स खुद को रेस्टोरेंट्स के बजाय क्विक सर्विस ज्वाइंट बताती हैं। हालांकि जीएसटी फ्रेमवर्क में दोनों पर एक बराबर टैक्स लगाया गया है। रेस्टोरेंट्स के लिए पहले 18 प्रतीशत टैक्स रेट तय किया गया था, जिसे 2018 की शुरुआत में घटाकर 5 प्रतीशत कर दिया गया। इसमें एक शर्ताें जोड़ा गया था।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!