Stock Market Crash: निवेशकों के डूबे 4.46 लाख करोड़, इस कारण आई बाजार में गिरावट

Edited By jyoti choudhary,Updated: 06 Sep, 2024 12:32 PM

stock market crash investors lost 4 46 lakh crores this is the reason behind

वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के चलते आज घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार में लगभग 900 अंकों की गिरावट आई, जबकि निफ्टी 24,900 के नीचे चला गया। अमेरिका में जॉब रिपोर्ट से पहले निवेशक...

बिजनेस डेस्कः वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के चलते आज घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार में लगभग 900 अंकों की गिरावट आई, जबकि निफ्टी 24,900 के नीचे चला गया। अमेरिका में जॉब रिपोर्ट से पहले निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। इससे तय होगा कि अमेरिकी फेड रिजर्व ब्याज दरों में कितनी कटौती करेगा। इससे शेयर बाजार में गिरावट दिख रही है। सभी सेक्टर्स में गिरावट का असर दिख रहा है। सेंसेक्स में लिस्टेड 30 कंपनियों में से भारतीय स्टेट बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक और टाइटन के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स और इंडसइंड बैंक के शेयर में तेजी आई।

इस गिरावट से बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4.46 लाख करोड़ रुपए गिरकर 461.22 लाख करोड़ रुपए रह गया। मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में कारोबार के दौरान करीब 2 फीसदी गिरावट आई। यह 2925.95 रुपए तक लुढ़क गया था। 10.50 बजे यह बीएसई पर 1.66% गिरावट के साथ 2937.55 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। इसी तरह देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के शेयरों में करीब तीन फीसदी गिरावट आई। फिलहाल यह बीएसई पर 2.93% गिरावट के साथ 794.65 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।

विदेशी बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट, जापान का निक्की-225 और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.64 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 688.69 करोड़ रुपए की कीमत के शेयर बेचे।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!