शेयर बाजारः  सैंसेक्स 33250 और निफ्टी 10324 पर बंद

Edited By Punjab Kesari,Updated: 09 Nov, 2017 03:56 PM

stocks closed at sensex 33250 and nifty at 10324

आज के कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 32.12  अंक यानि  0.10  फीसदी बढ़कर 33,250.93  पर और निफ्टी 21.50   अंक यानि 0.21   फीसदी बढ़कर 10324.65  पर बंद हुआ है ।

नई दिल्लीः  आज के कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 32.12  अंक यानि  0.10  फीसदी बढ़कर 33,250.93  पर और निफ्टी 21.50   अंक यानि 0.21   फीसदी बढ़कर 10324.65  पर बंद हुआ है ।एशियाई बाजारों से मिले् मजबूत संकेतों से आज शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी। कारोबार की शुरुआत में आज सैंसेक्स 157.81 अंक यानि 0.48 फीसदी चढ़कर 33,376.62 पर और निफ्टी 55.50 अंक यानि 0.54 फीसदी बढ़कर 10,358.65 पर खुला था।

मिडकैप शेयरों में जमकर खऱीदारी देखने को मिली और इंडेक्स 1.25 फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ, वहीं बैंक निफ्टी में भी रिकवरी आई। हांलाकि आज फार्मा, मेटल और ऑटो सेक्टर में जमकर बिकवाली देखने को मिली। दिग्गज शेयरों की सुस्ती के बीच आज मिड कैप और स्मॉलकैप शेयर जोश में नजर आए हैं। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 0.8 फीसदी बढ़कर 17630 के स्तर पर बंद हुआ है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ 16578 के आसपास बंद हुआ है। कंजम्पशन शेयरों में आज अच्छी तेजी देखने को मिली।

आज के टॉप गेनर
RTNPOWER    
INDIANB    
PAGEIND    
AMARAJABAT    
JETAIRWAYS

आज के टॉप लुसर
GSFC    
MGL    
CHENNPETRO    
UBL    
INFIBEAM

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!