ब्रिटेन का यूरोपीय संघ से बाहर निकलना भारत के लिए अच्छा: सुनील मित्तल

Edited By ,Updated: 07 Nov, 2016 01:15 PM

sunil mittal  bharti airtel

भारती के चेयरमैन सुनील मित्तल का मानना है कि ब्रिटेन का यूरोपीय संघ से बाहर निकलना भारत की दृष्टि से अच्छा है, क्योंकि इससे ब्रिटेन बड़े बाजारों में रणनीतिक

नई दिल्लीः भारती के चेयरमैन सुनील मित्तल का मानना है कि ब्रिटेन का यूरोपीय संघ से बाहर निकलना भारत की दृष्टि से अच्छा है, क्योंकि इससे ब्रिटेन बड़े बाजारों में रणनीतिक गठजोड़ की संभावना तलाशेगा। सीआईआई द्वारा आयोजित भारत-ब्रिटेन प्रौद्योगिकी सम्मेलन के मौके पर मित्तल ने अलग से कहा, ‘‘ब्रिटेन यूरोपीय संघ से बाहर निकल रहा है, एेसे में उसे भारत जैसे बड़े बाजारों की जरूरत है। वहीं भारत को रक्षा, विनिर्माण और आईटी क्षेत्र में ब्रिटेन की प्रौद्योगिकी से लाभ हो सकता है।’’  

उन्होंने कहा कि ब्रेक्जिट के मद्देनजर ब्रिटेन को भारत जैसे बड़े देशों से रणनीतिक गठजोड़ करने की जरूरत होगी। यह पूछे जाने पर कि वह ब्रिटेन सरकार से क्या उम्मीद करते हैं, मित्तल ने कहा, ‘‘उन्हें भारतीय उद्योग का अधिक स्वागत करना चाहिए। उन्हें भारत से और लोगों को ब्रिटेन आवाजाही की अनुमति देनी चाहिए, हम रोजगार और मूल्य का सृजन करते हैं।’’ उन्होंने ब्रिटेन की वीजा नीति में हालिया बदलाव को नजरअंदाज करते हुए कहा कि लोगों की मुक्त आवाजाही हमेशा से उद्योग के एजेंडा पर है।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!