ट्रक ऑपरेटरों की हड़ताल से फलों व सब्जियों की सप्लाई बंद, बढ़ेंगी कीमतें

Edited By jyoti choudhary,Updated: 23 Jul, 2018 12:50 PM

supply of fruits and vegetables stopped by truck operators strike

ट्रक ऑपरेटरों की हड़ताल व बारिश के कारण सब्जियों की कीमतें बढ़ गई हैं। कुछ ही दिनों में सब्जियों के दाम दोगुने से अधिक हो गए हैं। ट्रक ऑपरेटरों की

जालंधरः ट्रक ऑपरेटरों की हड़ताल व बारिश के कारण सब्जियों की कीमतें बढ़ गई हैं। कुछ ही दिनों में सब्जियों के दाम दोगुने से अधिक हो गए हैं। ट्रक ऑपरेटरों की हड़ताल जारी होने के कारण आम व केले के अलावा प्याज, नींबू, अदरक की सप्लाई बंद होने से इनके भाव आसमान छू सकते हैं।  

सभी सब्जियों की कीमतों में हुआ भारी उछाल

सब्जी पुरानी कीमत (प्रति किलो रुपए में) नई कीमत
भिंडी 20-25 30-40
टिंडे 30-35 80
बैंगन 20 30
करेला  20 50
रामा तोरी 20 40
फलियां 20 40
फूलगोभी  25 60
मटर 50 100-120
टमाटर  15-20 30
छल्लियां 50 120
आलू 15 20
प्याज 20 20
अदरक 60-70 110
हलवा कद्दू 15 30

मंडी में दो दिन पहले तक रवाना हुए ट्रकों की सप्लाई फल व सब्जियां रविवार सुबह तक पहुंची लेकिन सोमवार को हिमाचल को छोड़ अन्य जिलों से आने वाली फल व सब्जियों की सप्लाई पूरी तरह बंद होने से उनके दाम बढ़ने के आसार हैं।

PunjabKesari

गौरतलब है कि ट्रांसपोटर्स की देशव्यापी हड़ताल के तीसरे दिन भी ट्रकों के पहिए पूरी तरह थमे रहे। रिटेल ओल्ड सब्जी मंडी एसोसिएशन के प्रधान विशाल कुमार गुलाटी के अनुसार रविवार तक तो मंडी में सप्लाई बराबर पहुंची है। ऐसे में मंडी में हड़ताल का अभी कोई असर नहीं पड़ा है, सब्जियों की कीमतें भी यथावत हैं। 

PunjabKesari

हिमाचल को छोड़ अन्य प्रदेशों से आने वाली फल व सब्जियों पर इसका सीधा असर पड़ेगा। प्याज, नींबू, अदरक की सप्लाई ठप होने के आसार हैं, ऐसे में इनकी कीमतें बढ़ना स्वाभाविक है। मंडी सूत्रों का कहना है कि अन्य सब्जियां स्थानीय स्तर से या फिर हिमाचल से आती हैं। हिमाचल से सब्जियां व फल पिकअप द्वारा सप्लाई होती है। पिकअप की सप्लाई जारी है इस पर कोई असर नहीं है। ऐसे में हिमाचल से आने वाली सब्जियां व फल आलू बुखारा, सेब आदि की कीमतों पर असर नहीं पड़ेगा, लेकिन इम्पोर्टेड फल सेब आदि की कीमतें बढ़ जाएंगी क्योंकि ये मुंबई के रास्ते जालंधर की मंडी में दिल्ली से पहुंचते हैं। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!