सुजूकी मोटरसाइकिल की बिक्री नवंबर में 23.29% बढ़कर 69,755 इकाई पर पहुंची

Edited By jyoti choudhary,Updated: 02 Dec, 2019 06:34 PM

suzuki motorcycle sales rose 23 29 to 69 755 units in november

सुजूकी मोटरसाइकिल इंडिया प्रा. लि. (एसएमआईपीएल) ने सोमवार को कहा कि नवंबर माह में उसकी बिक्री 23.39 प्रतिशत बढ़कर 69,755 मोटरसाइकिल तक पहुंच गई। एसएमआईपीएल ने कहा कि एक साल पहले नवंबर में उसने 56,531 मोटरसाइकिल की बिक्री की थी।

नई दिल्लीः सुजूकी मोटरसाइकिल इंडिया प्रा. लि. (एसएमआईपीएल) ने सोमवार को कहा कि नवंबर माह में उसकी बिक्री 23.39 प्रतिशत बढ़कर 69,755 मोटरसाइकिल तक पहुंच गई। एसएमआईपीएल ने कहा कि एक साल पहले नवंबर में उसने 56,531 मोटरसाइकिल की बिक्री की थी। सुजूकी मोटरसाइकिल इंडिया की घरेलू बाजार में बिक्री नवंबर माह के दौरान 60,855 इकाई रही। इससे पहले नवंबर 2018 में यह 53,058 इकाई रही थी। यह वृद्धि 14.69 प्रतिशत की रही।

एसएमआईपीएल के प्रबंध निदेशक कोईचिरो हीराव ने कहा, ‘‘सुजूकी ने त्योहारी मौसम के बाद भी बिक्री में वृद्धि का क्रम जारी रखा है।'' उन्होंने कहा कि पुराने सुजूकी वाहनों की मांग को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इस्तेमाल की गई दोपहिया वाहनों के क्षेत्र में भी कदम रखा है। इस व्यवसाय के लिए कंपनी ने बेंगलूरू, एजल और सूरत में शोरूम खोला है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!