टाटा मोटर्स और वेदांता होंगी BSE से बाहर, इन कंपनियों को मिलेगा स्थान

Edited By Supreet Kaur,Updated: 23 Nov, 2019 11:46 AM

tata motors and vedanta to be out of bse these companies will get space

टाटा मोटर्स, टाटा मोटर्स (डीवीआर), यस बैंक और वेदांता आगामी 23 दिसंबर से बीएसई सूचकांक से अलग हो जाएंगे। शुक्रवार को जारी बयान के मुताबिक उनकी जगह अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन कंपनी लिमिटेड...

नई दिल्लीः टाटा मोटर्स, टाटा मोटर्स (डीवीआर), यस बैंक और वेदांता आगामी 23 दिसंबर से बीएसई सूचकांक से अलग हो जाएंगे। शुक्रवार को जारी बयान के मुताबिक उनकी जगह अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन कंपनी लिमिटेड और नेस्ले इंडिया को सूचकांक में शामिल किया जाएगा।

ये कंपनियां एशियाई सूचकांक और एसएंडपी डाऊ जोंस व बीएसई के संयुक्त वेंचर वाले बेंचमार्क पर भी कारोबार कर सकेंगी। इसके अलावा यूपीएल लिमिटेड और डाबर इंडिया को एसएंडपी बीएसई सूचकांक-50 में शामिल किया गया है। एशिया इंडेक्स ने कहा कि सभी बदलाव 23 दिसंबर, 2019 से लागू होेंगे।

जानकारी के मुताबिक इंडियाबुल्‍स हाउसिंग फाइनेंस, यस बैंक, इंटरग्‍लोब एविएशन, एसबीआई लाइफ इंश्‍योरेंस कंपनी और इंफोएज (इंडिया) को एसएंडपी बीएसई सेंसेक्‍स नेक्‍स्‍ट 50 में शामिल किया जाएगा, जबकि केडिला हेल्‍थकेयर, डाबर इंडिया, ग्‍लेनमार्क फार्मास्‍यूटिकल्‍स, यूपीएल लि. और एडेलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेस को इंडेक्‍स से बाहर निकाला जाएगा।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!