80 हजार रुपए सस्ती हुई टाटा की इलेक्ट्रिक कार Tigor, जानें नई कीमत

Edited By jyoti choudhary,Updated: 02 Aug, 2019 11:56 AM

tata s electric car tiger 80 lacs cheaper learn new price

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में 27 जुलाई को वस्तु एवं सेवा कर (GST) काउंसिल की बैठक हुई थी, जिसमें ऑटो सेक्टर के लिए बड़ा फैसला लिया गया था। बैठक में इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी की दर को 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया था।

बिजनेस डेस्कः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में 27 जुलाई को वस्तु एवं सेवा कर (GST) काउंसिल की बैठक हुई थी, जिसमें ऑटो सेक्टर के लिए बड़ा फैसला लिया गया था। बैठक में इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी की दर को 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया था। 

दरअसल देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार ने जीएसटी में बड़ी कटौती की है। जीएसटी में कटौती से इलेक्ट्रिक गाड़ियां सस्ती होंगी और इसी कड़ी में दिग्गज ऑटोमोबाइल्स कंपनी टाटा मोटर्स ने गुरुवार को अपने इलेक्ट्रिकल वाहन (EV) टिगोर ईवी की कीमतों में 80,000 रुपए तक की कटौती कर दी है। टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कारोबार और कॉर्पोरेट रणनीति) शैलेष चंद्रा ने कहा, 'सरकार की ओर से हाल में की गई घोषणा के तहत सभी इलेक्ट्रिक संचालित वाहनों पर GST की दर 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी की गई है। इसके कारण टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों में 80,000 रुपए तक की कटौती की गई है, जो अगस्त 2019 से लागू होगी।'
 
गौरतलब है कि कंपनी का कहना है कि टिगोर (TIGOR) इवी के सभी वेरिएंट्स- एक्सई (बेस), एक्सएम (प्रीमियम) और एक्सटी (हाई) की कीमतों में कमी की गई है। टिगोर इवी की पहले कीमत 12.35 लाख रुपए से 12.71 लाख रुपए (ईएसपी मुंबई) थी, जो अब ग्राहकों को 11.58 लाख रुपए से लेकर 11.92 लाख रुपए में उपलब्ध होगी। 
 
टाटा टिगोर के बारे में 
टाटा कंपनी की इलेक्ट्रिक कार टिगोर में 16.2kWh बैटरी लगी है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 142 किलोमीटर तक चलती है। जहां एक ओर एसी वॉल सॉकेट यानी सामान्य बिजली के स्विच से इस कार की बैटरी 6 घंटे में करीब 80 फीसदी तक चार्ज हो सकती है। वहीं दूसरी ओर 15kW के डीसी फास्ट चार्जर से 80 फीसदी बैटरी चार्ज करने में महज 90 मिनट लगेंगे। एक अनुमान के मुताबिक इस कार से महज 80 पैसे में एक किलोमीटर का सफर तक किया जा सकता है।
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!