टाटा ने 700 करोड़ में सिंगापुर की कंपनी को बेचे अमृतसर और नागपुर के दो शॉपिंग मॉल

Edited By jyoti choudhary,Updated: 10 Dec, 2019 06:04 PM

tata sold two shopping malls in amritsar and nagpur to singapore company

टाटा रियल्टी ने अमृतसर और नागपुर में दो शॉपिंग मॉल सिंगापुर की वर्चुअस रिटेल साऊथ एशिया (वीआरएसए) को 700 करोड़ रुपए में बेचे हैं। वीआरएसए निजी इक्विटी कंपनी जैन्डर की खुदरा इकाई है।

नई दिल्लीः टाटा रियल्टी ने अमृतसर और नागपुर में दो शॉपिंग मॉल सिंगापुर की वर्चुअस रिटेल साऊथ एशिया (वीआरएसए) को 700 करोड़ रुपए में बेचे हैं। वीआरएसए निजी इक्विटी कंपनी जैन्डर की खुदरा इकाई है। 

पंजाब के अमृतसर में शॉपिंग मॉल का क्षेत्र 10 लाख वर्ग फुट है। जबकि महाराष्ट्र के नागपुर में स्थित मॉल का क्षेत्र 7,00,000 वर्ग फुट है। वीआरएसए ने एक बयान में कहा, ''हमने टाटा रियल्टी से 700 करोड़ रुपए (10 करोड़ डॉलर) में ट्रिलियम खुदरा शॉपिंग केंद्र खरीदा है।'' कंपनी ने कहा कि वह ट्रिलियम शॉपिंग मॉल को नया रूप देने के लिए अतिरिक्त पूंजी निवेश करेगी। 
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!