शेयर, ऋण-पत्रों से 35,000 करोड़ रुपए जुटाएगी टाटा टेलीसर्विसेज

Edited By Seema Sharma,Updated: 30 May, 2019 03:00 PM

tata teleservices to raise rs 35 000 crore from shares debentures

दूरसंचार कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र तरजीही शेयर और गैर परिवर्तनीय डिबेंचर जारी कर 35,000 करोड़ रुपए जुटाएगी। बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने यह जानकारी दी।

नई दिल्ली: दूरसंचार कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र तरजीही शेयर और गैर परिवर्तनीय डिबेंचर जारी कर 35,000 करोड़ रुपए जुटाएगी। बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने यह जानकारी दी। कंपनी के निदेशक मंडल ने इस राशि में से 15,000 करोड़ रुपए अपने प्रवर्तकों से जुटाने की मंजूरी दे दी है। इन प्रवर्तकों में टाटा संस और उसकी अनुषंगियां शामिल हैं। टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र लि. (टीटीएमएल) के निदेशक मंडल ने शेष 20,000 करोड़ रुपए की राशि एक या अधिक किस्तों में गैर परिवर्तनीय डिबेंचरों के जरिये जुटाने की मंजूरी दे दी है।

कंपनी के निदेशक मंडल की 29 मई को हुई बैठक में यह मंजूरी दी गई। टीटीएमएल को 31 मार्च को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 579.55 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ हुआ। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 681.5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी को 667.6 करोड़ रुपए का सालाना घाटा हुआ जबकि 2017-18 में कंपनी को 9,841.99 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!