TCS ने रचा इतिहास, रिलायंस को पीछे छोड़ बनी सबसे ज्यादा मार्केट कैप वाली कंपनी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 25 Jan, 2021 01:18 PM

tcs created history overtaking reliance the company with the highest mcap

मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) को झटका लगा है। टाटा ग्रुप की फ्लैगशिप फर्म टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) अब RIL को पछाड़कर देश की सबसे ज्यादा मार्केट कैप (M-Cap) वाली

बिजनेस डेस्कः मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) को झटका लगा है। टाटा ग्रुप की फ्लैगशिप फर्म टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) अब RIL को पछाड़कर देश की सबसे ज्यादा मार्केट कैप (M-Cap) वाली कंपनी बन गई है। टीसीएस का मार्केट कैप 169.9 अरब डॉलर (करीब 12,43,540.29 करोड़ रुपए) को पार कर गया है।

रिलायंस का शेयर 1,957 रुपए तक गिरा
आज सुबह रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत कम होकर 1,957 रुपए तक चली गई थी। वहीं TCS के शेयर की कीमत 3,318 रुपए है। सुबह 11:53 बजे BSE में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 4.52% नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं TCSका शेयर 0.53% ऊपर कारोबार कर रहा है।

पिछले साल अक्टूबर में भी एक ऐसा मौका रहा, जब भारत की इस दिग्गज आईटी कंपनी ने एक्सेंचजर को सबसे ज्यादा मार्केट कैप वाली सॉफ्टवेयर कंपनी के मामले में पीछे छोड़ा था। रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के बाद भारत में 12 लाख करोड़ से ज्यादा का मार्केट कैप का प्रतिमान बनाने वाली कंपनी का रिकॉर्ड भी TCS के नाम है।

साल 2018 में IBM इस मार्केट में शीर्ष कंपनी थी। उस दौरान IBM का कुल रेवेन्यू टीसीएस की तुलना में करीब 300 फीसदी ज्यादा था। इसके बाद दूसरे स्थान पर एक्सचेंजर का नाम था। हालांकि, पिछले साल ही अप्रैल में टीसीएस का मार्केट 100 अरब डॉलर के पार पहुंचा था।

TCS ने इसी महीने जारी की है तीसरी तिमाही के नतीजे
08 जनवरी 2021 को TCS ने अपने तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित किए थे। तीसरी तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। उसके बाद से ही इस शेयर में तेजी बनी हुई है। 31 दिसबंर 2020 को समाप्त इस तिमही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 8,701 करोड़ रुपए रहा है जिसके 8515 करोड़ रहने का अनुमान था। पिछली तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 8,433 करोड़ रुपए रहा था। तीसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में तिमाही आधार पर 16.4 फीसदी और सालाना आधार पर 7.1 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

सितंबर तिमाही में भी कंपनी का शानदार प्रदर्शन
इसी तरह तीसरी तिमाही में कंपनी की आय में तिमाही आधार पर 4.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है जबकि सालाना आधार पर कंपनी की आय में 5.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। तीसरी तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेट आय 42,015 करोड़ रुपए रही है जबकि इसके 41,350 करोड़ रुपए रहने का अनुमान था। सितंबर तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 40,135 करोड़ रुपए रही थी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!