टेस्ला, मस्क का भारत में स्वागत लेकिन आत्मनिर्भर भारत से नहीं होगा कोई समझौता: पांडे

Edited By jyoti choudhary,Updated: 18 Jun, 2022 06:22 PM

tesla musk welcome in india but no compromise with self reliant india

केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने शनिवार को कहा कि एलन मस्क और टेस्ला का भारत में स्वागत है लेकिन सरकार आत्मनिर्भर भारत की नीति को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं करेगी। दरअसल अमेरिका की इलेक्ट्रिक कार विनिर्माता कंपनी टेस्ला के संस्थापक और मुख्य...

नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने शनिवार को कहा कि एलन मस्क और टेस्ला का भारत में स्वागत है लेकिन सरकार आत्मनिर्भर भारत की नीति को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं करेगी। दरअसल अमेरिका की इलेक्ट्रिक कार विनिर्माता कंपनी टेस्ला के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क ने पिछले महीने कहा था कि टेस्ला को भारत में अपनी कारों की बिक्री की अनुमति मिलने के बाद ही स्थानीय स्तर पर इसके विनिर्माण के बारे में कोई फैसला किया जाएगा। टेस्ला भारत में अपने वाहनों की बिक्री के लिए आयात शुल्क में कमी की भी मांग कर रही है। 

मस्क ने भारत में टेस्ला का विनिर्माण संयंत्र लगाने की संभावना के बारे में ट्विटर पर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए कहा था, ‘‘टेस्ला किसी भी ऐसी जगह पर अपना विनिर्माण संयंत्र नहीं लगाएगी जहां उसे पहले अपनी कारों की बिक्री एवं सर्विस की अनुमति नहीं दी गई हो।'' 

भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्री पांडेय ने शनिवार को टीवी9 के एक वैश्विक सम्मेलन में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार आत्मनिर्भर भारत नीति पर तेजी से आगे बढ़ी है और उसे इस पर बहुत अच्छा प्रतिसाद भी मिला है। हम किसी भी तरह का समझौता नहीं करेंगे।'' उन्होंने कहा, ‘‘देश की नीतियों को ध्यान में रखते हुए टेस्ला, एलन मस्क का भारत में स्वागत है।'' 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!