देश का भंडारण क्षेत्र 2021 तक 29.70 करोड़ वर्गफुट तक पहुच जाने का अनुमान

Edited By Isha,Updated: 02 Oct, 2018 05:18 PM

the country s storage area is estimated to reach 29 70 million sq ft by 2021

देश के आठ प्रमुख शहरों में भंडारगृह क्षमता सालाना 21त्न की दर से बढ़कर 2021 तक 29.7 करोड़ वर्गफुट हो जाने की उम्मीद है। एक रपट में कहा गया है कि इसकी अहम वजह भंडारण क्षेत्र

मुंबईः देश के आठ प्रमुख शहरों में भंडारगृह क्षमता सालाना 21त्न की दर से बढ़कर 2021 तक 29.7 करोड़ वर्गफुट हो जाने की उम्मीद है। एक रपट में कहा गया है कि इसकी अहम वजह भंडारण क्षेत्र को बुनियादी ढांचे का दर्जा दिया जाना और माल एवं सेवाकर (जीएसटी) के लागू होने की वजह से मांग बढऩा है। 

परामर्श कंपनी केपीएमजी ने अपनी रपट में कहा कि देश में आठ शहरों मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, अहमदाबाद, बेंगलुरू, पुणे, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता में वर्ष 2019 तक भंडारण स्थान बढ़कर 20.4 करोड़ वर्गफुट तक पहुंच जाने की संभावना है। रिर्पोट में कहा गया है कि देश का भंडारण उद्योग 2017 में करीब 56,000 करोड़ रुपये का रहा है। 

जीएसटी लागू होने के बाद उद्योग को काफी बढ़ावा मिला है। भंडारण उद्योग में लागत बचत और क्षमता में सुधार के साथ उद्योग की मांग बढ़ी है। पिछले साल नवंबर में सरकार ने लॉजिस्टिक क्षेत्र को बुनियादी ढांचा उद्योग का दर्जा दे दिया था। इसमें भंडारण सुविधाएं, शीतगृह और औद्योगिक पार्क शामिल हैं। इसके साथ ही छोटे छोटे फैले हुये भंडारगृह अब मिलकर केन्द्रीकृत भंडारगृह के बड़े केन्द्रों के रूप में उभर रहे हैं। इसमें आपूति श्रंखला को बेहतर बनाने पर जोर दिया गया है। जीएसटी से पहले 2014-16 में इस क्षेत्र की सालाना वृद्धि 15 प्रति थी जबकि जीएसटी के बाद 2017-21 के बीच 21 प्रति होने की उम्मीद है।     

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!