Paytm के शेयरों में गिरावट जारी, जानिए किस लेवल तक गिर सकता है शेयर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 21 Mar, 2022 01:43 PM

the fall in the shares of paytm continues know the level

पेटीएम की पेरेंट कंपनी One 97 Communications के शेयरों में लगातार गिरावट जारी है। सोमवार को दोपहर 12.10 पर Paytm के शेयर 2.70% गिरकर 580.90 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं। हालांकि अभी Paytm के निवेशकों को राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

नई दिल्लीः पेटीएम की पेरेंट कंपनी One 97 Communications के शेयरों में लगातार गिरावट जारी है। सोमवार को दोपहर 12.10 पर Paytm के शेयर 2.70% गिरकर 580.90 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं। हालांकि अभी Paytm के निवेशकों को राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि आगे आने वाले दिनों में Paytm के शेयरों में और गिरावट आ सकती है। Jama Wealth के CEO राम कल्याण मेदुरी की मानें तो Paytm का शेयर गिरकर 450 रुपए के निचले लेवल तक आ सकता है।

Jama Wealth के CEO राम कल्याण मेदुरी का कहना है कि कंपनी का अभी तक कोई स्पष्ट बिजनेस मॉडल नहीं है। कंपनी के बिजनेस मॉडल को समझने में रिटेल इनवेस्टर्स को अभी वक्त लग सकता है। अपने इश्यू प्राइस से Paytm के शेयर करीब 70% तक गिर चुके हैं और आगे भी गिरावट जारी रह सकती है। मेदुरी का कहना है कि निवेशकों को Paytm जैसे किसी भी दूसरे IPO से दूर रहना चाहिए।

मैक्वायरी ने Paytm के शेयरों का टारगेट प्राइस 450 रुपए तय किया है। हालांकि मेदुरी का मानना है कि Paytm के शेयर इस लेवल को भी तोड़कर नीचे जा सकते हैं।
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!