एयर इंडिया के बाद प्राइवेट हाथों में गई एक और कंपनी, सरकार ने CEL को 210 करोड़ रुपये में बेचने को दी मंजूरी

Edited By Yaspal,Updated: 29 Nov, 2021 09:29 PM

the government approved the sale of cel for rs 210 crore

सरकार ने सोमवार को सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लि. (सीईएल) को नंदल फाइनेंस एंड लीजिंग को 210 करोड़ रुपये में बेचने को मंजूरी दे दी। चालू वित्त वर्ष में यह दूसरी रणनीतिक बिक्री है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली सीईएल का गठन 1974...

नई दिल्लीः सरकार ने सोमवार को सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लि. (सीईएल) को नंदल फाइनेंस एंड लीजिंग को 210 करोड़ रुपये में बेचने को मंजूरी दे दी। चालू वित्त वर्ष में यह दूसरी रणनीतिक बिक्री है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली सीईएल का गठन 1974 में हुआ था। कंपनी सौर फोटोवोल्टिक के क्षेत्र में अग्रणी है और उसने अपने स्वयं के अनुसंधान एवं विकास प्रयासों के साथ प्रौद्योगिकी विकसित की है।

कंपनी ने ‘एक्सल काउंटर सिस्टम' भी विकसित किया है जिसका उपयोग ट्रेनों के सुरक्षित संचालन के लिए रेलवे सिग्नल प्रणाली में किया जा रहा है। सरकार ने तीन फरवरी, 2020 को रुचि पत्र आमंत्रित किया था। उसके बाद तीन रुचि पत्र प्राप्त हुए। हालांकि, केवल दो कंपनियों नंदल फाइनेंस एंड लीजिंग प्राइवेट लि. और जेपीएम इंडस्ट्रीज लि. ने 12 अक्टूबर, 2021 को वित्तीय बोलियां जमा कीं। गाजियाबद की नंदल फाइनेंस एंड लीजिंग प्राइवेट लि. ने जहां 210 करोड़ रुपये की बोली लगायी वहीं जेपीएम इंडस्ट्रीज ने 190 करोड़ रुपये की बोली लगायी थी।

आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘‘वैकल्पिक व्यवस्था ने.... भारत सरकार की सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लि. (सीईएल) में 100 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी की बिक्री के लिये मेसर्स नंदल फाइनेंस एंड लीजिंग प्राइवेट लि. की सबसे ऊंची बोली को मंजूरी दे दी। सफल बोली 210 करोड़ रुपये की थी।'' रणनीतिक विनिवेश पर गठित वैकल्पिक व्यवस्था में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह शामिल हैं। अगला कदम आशय पत्र जारी करना और उसके बाद शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर हैं।

बयान के अनुसार, सौदा चालू वित्त वर्ष 2021-22 (अप्रैल-मार्च) के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। सरकार ने सौदा सलाहकार और संपत्ति मूल्यांकनकर्ता के आकलन के आधार पर सीईएल के लिये आरक्षित मूल्य 194 करोड़ रुपये रखा था। यह दूसरा मौका है जब सरकार ने सीईएल की रणनीतिक बिक्री के लिये कदम उठाया था।

इससे पहले, 27 अक्टूबर, 2016 को मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद कंपनी के विनिवेश के लिये कदम उठाया गया था। लेकिन उस समय कोई वित्तीय बोली प्राप्त नहीं हुई थी। उसके बाद फरवरी, 2020 में प्रक्रिया फिर से शुरू हुई। चालू वित्त वर्ष में यह दूसरी रणनीतिक बिक्री है। अक्टूबर में सरकार ने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ ‘ग्राउंड हैंडलिंग'कार्यों से जुड़ी एआईएसएटीएस में अपनी 50 प्रतिशत हिस्सेदारी 15,300 करोड़ रुपये में टाटा संस को बेचने का फैसला किया। एयर इंडिया की बिक्री प्रक्रिया दिसंबर तक पूरी होने की उम्मीद है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!