फर्जी पासपोर्ट पकड़ने के लिए सरकार ने किया बड़ा बदलाव, इन फीचर्स को किया शामिल

Edited By jyoti choudhary,Updated: 14 Dec, 2019 12:04 PM

the government made a big change to catch fake passports

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पासपोर्ट में बड़ा बदलाव किया है। लोकसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में सरकार ने बताया है कि भारतीय पासपोर्ट में कुछ नए सुरक्षा फीचर्स जोड़े गए हैं। खासकर नए पासपोर्ट के ऊपर कमल का निशान प्रिंट किया जा रहा है। इसके...

नई दिल्लीः केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पासपोर्ट में बड़ा बदलाव किया है। लोकसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में सरकार ने बताया है कि भारतीय पासपोर्ट में कुछ नए सुरक्षा फीचर्स जोड़े गए हैं। खासकर नए पासपोर्ट के ऊपर कमल का निशान प्रिंट किया जा रहा है। इसके पीछे सरकार का उद्देश्य फर्जी पासपोर्ट का पता लगाने और सुरक्षा मजबूत करना है। साथ ही सरकार अन्य राष्ट्रीय प्रतीकों को भी बारी-बारी से भारतीय पासपोर्ट पर इस्तेमाल करेगी।

PunjabKesari

पासपोर्ट में जोड़े नए सुरक्षा फीचर्स
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार का कहना है कि कमल का फूल हमारा राष्ट्रीय पुष्प है। इसीलिए इसे पासपोर्ट पर प्रिंट किया जा रहा है। यह फर्जी पासपोर्ट का पता लगाने के लिए लाई गई बेहतर सुरक्षा फीचर्स का हिस्सा है। उन्होंने आगे कहा कि ये सिक्योरिटी फीचर्स अंतरराष्ट्रीय नागरिक विमानन संगठन (आईसीएओ) के दिशा निर्देशों का हिस्सा है।

PunjabKesari

कमल के अलावा बारी-बारी से अन्य राष्ट्रीय प्रतीकों का भी इस्तेमाल पासपोर्ट पर किया जाएगा। अभी कमल का इस्तेमाल किया गया था। अगले महीने कुछ और होगा। ये प्रतीक भारत से जुड़े हैं, जैसे राष्ट्रीय पुष्प या राष्ट्रीय पशु।

PunjabKesari

ऐसा होगा आपका नया पासपोर्ट
नए पासपोर्ट पर अब कमल का फूल छपा होगा। नए पासपोर्ट नए कोड के साथ आते हैं और देश भर के सभी 36 पासपोर्ट कार्यालयों में उपयोग होने लगे हैं। नए पासपोर्ट को प्रिंट करने में और बेहतर पेपर का इस्तेमाल किया गया है। ये नासिक की प्रेस में छप रहा है। विदेश मंत्रालय के अलावा, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी), भारतीय सुरक्षा प्रेस (नासिक) सहित अन्य एजेंसियां ​​यात्रियों के लिए इस नए पासपोर्ट का हिस्सा हैं।

पासपोर्ट को लेकर इन नई चीजों पर चल रहा है काम
प्रतिवर्ष विदेश मंत्रालय 1 करोड़ पासपोर्ट अभी जारी कर रहा है। सरकार, पासपोर्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र को अन्य लोकेशनों पर शुरू करने की सुविधा का भी अध्ययन कर रही है।

  • विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने हाल में कहा था कि अभी 93 पासपोर्ट सेवा केंद्रों में काम शुरू हो चुका है और देश में कुल 505 पासपोर्ट सेवा केंद्र अभी हैं। अब पासपोर्ट आवेदन जमा करने के लिए आम लोगों को बहुत दूर जाने की जरूरत नहीं है।
  • उन्होंने बताया कि पिछले साल ही विदेश मंत्रालय ने एम-पासपोर्ट सेवा शुरू की है और कहीं से भी पासपोर्ट आवेदन की सुविधा भी शुरू की गई है।
  • इन सुविधाओं के कारण तलाकशुदा दंपती के बच्चों को अब पासपोर्ट के लिए पहले की तरह मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ रहा। तत्काल पासपोर्ट आवेदकों को अब किसी गैजटेड अधिकारी से वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट जमा कराने की भी जरूरत नहीं रही।
     

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!