Share Market Down: औंधे मुंह गिरा बाजार, निवेशकों के डूब गए 5.15 लाख करोड़

Edited By jyoti choudhary,Updated: 04 Nov, 2024 10:30 AM

the market collapsed investors lost rs 5 15 lakh crore as soon as it opened

शेयर बाजार में दिवाली की रौनक अब थम गई है। 2 दिन की छुट्टी के बाद 4 नवंबर को कारोबारी हफ्ते की शुरूआत गिरावट के साथ हुई। पहले दिन कारोबार की शुरुआत हल्की गिरावट के साथ हुई लेकिन बाजार खुलने के केवल 15 मिनट के भीतर ही सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त...

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार में दिवाली की रौनक अब थम गई है। 2 दिन की छुट्टी के बाद 4 नवंबर को कारोबारी हफ्ते की शुरूआत गिरावट के साथ हुई। पहले दिन कारोबार की शुरुआत हल्की गिरावट के साथ हुई लेकिन बाजार खुलने के केवल 15 मिनट के भीतर ही सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट के चलते निवेशकों के 15 मिनट में 5.15 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो गया।

PunjabKesari

शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों की पिटाई हो रही है और जोरों से बिकवाली जारी है। लगभग सारे ही स्टॉक लाल निशान में कारोबार रहे हैं। जहां सेंसेक्स में 1000 अंकों से ज्यादा की गिरावट है वहीं निफ्टी भी 330 अंक टूट चुका है।

PunjabKesari

गिरावट के कारण 

वैसे तो शेयर बाजार में जोरदार गिरावट के पीछे कई कारण हो सकते हैं और नवंबर सीरीज की शुरुआत के साथ ही आईटी शेयरों में जबरदस्त गिरावट के चलते आज ज्यादा कमजोरी का ट्रेड देखा जा रहा है लेकिन इसके पीछे सबसे बड़ा कारण अमेरिकी इलेक्शन और US फेड की होने वाली बैठक है। इस हफ्ते अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। इस चुनाव का रिजल्ट न केवल अमेरिका बल्कि ग्लोबल बाजारों पर भी असर डालेगा। इसके अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक भी निवेशकों के लिए अहम है।

 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!