आम जनता पर पड़ी महंगाई की मार, बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत 1000 के पार

Edited By Isha,Updated: 22 Nov, 2018 05:41 PM

the price of non subsidised domestic lpg is hovering around the rs 1000

जनता पर एक बार फिर से महंगाई की मार पड़ी है। जहां पहले पेट्रोल-डीजल के दामों के लेकर लोग परेशान थे और अब यही हाल गैस सिलेंडर को लेकर भी होने वाला है। दरअसल, कर्नाटक के करीब सभी इलाके में बिना सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर (14.2 किलो) की कीमत 1000...

बिजनेस डेस्कः जनता पर एक बार फिर से महंगाई की मार पड़ी है। जहां पहले पेट्रोल-डीजल के दामों के लेकर लोग परेशान थे, अब यही हाल गैस सिलेंडर को लेकर भी होने वाला है। दरअसल, कर्नाटक के करीब सभी इलाके में बिना सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर (14.2 किलो) की कीमत 1000 रुपए के आसपास पहुंच चुकी है, वहीं बीदर में एक सिलेंडर 1015.50 रुपए में बेचा जा रहा है।
PunjabKesari
बेंगलुरु में बिना सब्सिडी वाला घरेलू सिलेंडर 941 रुपए में मिल रहा है। मंगलुरु (बॉटलिंग प्लांट के नजदीक) सिलेंडर 921 रुपए में बेचा जा रहा है। इसी तरह हुबली में 962 रुपए और बेलागवी में 956 रुपए में एक सिलेंडर उपभोक्ताओं को मिल रहा है। जबकि इसी साल अप्रैल महीने में बिना सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत बेंगलुरु में 654 रुपए, मंगलुरु में 630 रुपए, हुबली में 670 रुपए और बेलागवी में 666 रुपए थी। बीदर में उस समय यह कीमत 721 रुपए थी।
PunjabKesari
जाने कहां बढ़े रेट

शहर गैस की कीमत रुपए में 
कर्नाटक 1000 रुपए
बीदर 1015.50 रुपए
बेंगलुरु 941 रुपए
मंगलुरु 921 रुपए
हुबली  962 रुपए
बेलागवी 956 रुपए


3 साल पहले 350 का सिलेंडर पहुंचा 1000 तक 
बता दें कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत पेट्रोल-डीजल की तरह प्रतिदिन नहीं, बल्कि महीने में तय की जाती है। पेट्रोलियम मंत्रालय ने वर्ष 2015 में डीबीटी स्कीम लागू की थी। इस स्कीम के तहत उपभोक्ताओं को अब गैस खरीदने वक्त ही पूरे पैसे देने होते हैं। बाद में उनके खाते में सब्सिडी के पैसे जमा होते हैं। तीन साल पहले करीब 350 रुपए में मिलने वाले गैस सिलेंडर की कीमत अब 1000 रुपए तक पहुंच चुकी है। हालांकि, सब्सिडी की रकम भी गैस सिलेंडर का मूल्य बढ़ने के अनुसार बढ़ती है। 
PunjabKesari
1 नवंबर को बढ़े थे दाम 
गौरतलब है कि 1 नवंबर को सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 2.94 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ाई गई थी। इंडियन ऑयल कॉर्प (आईओसी) ने बयान में कहा था कि 14.2 किलो के सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम मध्य रात्रि से 502.40 रुपए से बढ़कर 505.34 रुपए प्रति सिलेंडर हो जाएंगे। सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में जून से यह छठी वृद्धि हुई थी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!