शेयर बाजार में इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट- सेंसेक्स 2900 अंक, निफ्टी 800 अंक टूटकर बंद

Edited By Seema Sharma,Updated: 12 Mar, 2020 04:32 PM

the stock market closed with the biggest so far

प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स आज भारी गिरावट के साथ बंद हुआ वहीं निफ्टी में गिरावट दर्ज हुई। विश्व स्वास्थ्य संगठन के कोविड-19 को महामारी घोषित करने के बाद वैश्विक आर्थिक मंदी की आशंका के चलते यह गिरावट आई है। जहां सेसेंक्स 2900 अंक तो वहीं निफ्टी...

बिजनेस डेस्कः प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स आज भारी गिरावट के साथ बंद हुआ वहीं निफ्टी में गिरावट दर्ज हुई। विश्व स्वास्थ्य संगठन के कोविड-19 को महामारी घोषित करने के बाद वैश्विक आर्थिक मंदी की आशंका के चलते यह गिरावट आई है। जहां सेसेंक्स 2900 अंक तो वहीं निफ्टी 800 से ज्यादा अंक लुढ़ककर बंद हुआ। इससे पहले दोपहर को सेसेंक्स 3200 अंक तक लुढ़क गया था। शेयर बाजार में भारी गिरावट के चलते अब तक इक्विटी बाजार में निवेशकों के 18 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा डूब गए। इससे पहले बीएसई सेंसेक्स सुबह लगभग 1200 अंकों की गिरावट के साथ खुला और इसमें गिरावट इसके बंद होने तक जारी रही।

PunjabKesari

दोपहर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 2707.39 अंकों की ढलान के साथ 32,990.01 के स्तर पर आ गया। खबर लिखे जाने तक 30 शेयरों वाला सूचकांक 3200 अंक लुढ़क गया और इसी प्रकार 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 899 अंकों की गिरावट के साथ निचले स्तर जा पहुंचा। सुबह के सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 82 पैसे टूटकर 74.50 तक पहुंच गया। हालांकि बाद मे इसमें कुछ सुधार हुआ और यह 46 पैसे की गिरावट के साथ 74.14 पर पहुंच गया।

PunjabKesari

दलाल स्ट्रीट पर मची इस तबाही में निवेशक के 9,15,113 करोड़ रुपए डूब गए और BSE का कुल बाजार पूंजीकरण घटकर 127 लाख करोड़ रुपए हो गया, जो बुधवार को कारोबार बंद होने पर 137 लाख करोड़ रुपए था। सेंसेक्स के सभी शेयर घाटे में कारोबार कर रहे थे। एक्सिस बैंक में 10 फीसदी से अधिक की गिरावट आई। इसके अलावा एसबीआई, हीरो मोटोकॉर्प, आईटीसी, एमएंडएम, बजाज ऑटो और टाइटन में भी भारी बिकवाली देखने को मिली।

PunjabKesari

कारोबारियों के अनुसार डब्ल्यूएचओ द्वारा कोरोना वायरस के प्रकोप को महामारी घोषित करने के बाद वैश्विक बाजारों में अस्थिरता चरम पर है। उन्होंने कहा कि वैश्विक इक्विटी बाजार में चौतरफा बिकवाली के अलावा तेल कीमतों में बड़े पैमाने पर गिरावट और रुपये की कमजोरी ने निवेशकों की चिंताओं को बढ़ा दिया है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!