जेतली से कैट का आग्रह: सितंबर की GST रिटर्न भरने का समय 31 दिसंबर तक बढ़ाया जाए

Edited By jyoti choudhary,Updated: 22 Oct, 2018 11:48 AM

the time for filling the september gst return date upto december 31

कारोबारियों के संगठन कैट ने रविवार को वित्त मंत्री अरुण जेतली को पत्र लिखकर जीएसटी पोर्टल में आ रही दिक्कतों का हवाला देते हुए सितंबर की संक्षिप्त बिक्री रिटर्न ‘जीएसटीआर-3बी’ को भरने की समय-सीमा बढ़ाकर 31 दिसंबर करने का आग्रह किया है।

नई दिल्लीः कारोबारियों के संगठन कैट ने रविवार को वित्त मंत्री अरुण जेतली को पत्र लिखकर जीएसटी पोर्टल में आ रही दिक्कतों का हवाला देते हुए सितंबर की संक्षिप्त बिक्री रिटर्न ‘जीएसटीआर-3बी’ को भरने की समय-सीमा बढ़ाकर 31 दिसंबर करने का आग्रह किया है। उन्होंने दावा किया है कि जीएसटी पोर्टल में आ रही तकनीकी गड़बड़ी की वजह से वे समय-सीमा बढ़ाने का आग्रह कर रहे हैं। इससे पहले वित्त मंत्रालय ने रविवार को जीएसटीआर-3बी भरने की समय-सीमा 5 दिन बढ़ाकर 25 अक्टूबर कर दी।

PunjabKesariसमय-सीमा बढ़ाए जाने के साथ जुलाई 2017-मार्च 2018 की अवधि के लिए इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का लाभ लेने की इच्छा रखने वाले कारोबारी अब 25 अक्टूबर तक आईटीसी का दावा कर सकेंगे। कन्फेडेरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने जेतली को भेजे पत्र में कहा है कि पिछले कुछ दिनों से जीएसटी की वेबसाइट में कई तरह की तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं। इससे डीलर या परामर्शदाता सितंबर महीने का जीएसटीआर-3बी नहीं भर पा रहे हैं।

PunjabKesariकैट ने कहा है - "जीएसटी पोर्टल के ठीक तरीके से काम नहीं करने के कारण कर रिटर्न भरने वालों को काफी परेशानी हो रही है। हम आपसे सितंबर, 2018 का जीएसटीआर-3बी भरने के लिए समय-सीमा को 31 दिसंबर, 2018 तक बढ़ाने का आग्रह करते हैं।" कैट का कहना है कि यह समय-सीमा बढ़ने से व्यापारियों का वित्त वर्ष 2017-18 का इनपुट टैक्स क्रेडिट दावा समाप्त नहीं होगा और यह उनकी सालाना रिटर्न फाइलिंग की तिथि के साथ मेल खाएगा।

PunjabKesariकैट ने पत्र में कहा है - "तथ्यों से यह बात भी सामने आई है कि सरकार की विलंब से रिटर्न भरने पर वसूली जाने वाली फीस से अपना राजस्व बढ़ाने की मंशा है, यह सरासर शर्मनाक है।" संगठन ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों से जीएसटी पोर्टल ठीक से काम नहीं कर रहा है और एक बार में यह डेढ़ लाख से अधिक उपयोगकर्ताओं को सेवा नहीं दे पा रहा है। इसमें सर्वर की समस्या आ रही है। पत्र में यह भी कहा गया है कि पोर्टल में रिटर्न भरते समय जो भी आंकड़े भरे जाते हैं, वो अपने आप ही शून्य में बदल जाते हैं। अपलोडिंग में भी इसमें गड़बड़ी हो रही है। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!