लगातार 30वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं

Edited By rajesh kumar,Updated: 01 Nov, 2020 01:31 PM

there is no change in the price of petrol and diesel

पेट्रोल और डीजल के दामों में रविवार को लगातार 30 वें दिन भी कोई घटबढ़ नहीं हुई। फ्रांस और ब्रिटेन समेत कुछ और यूरोपीय देशों में वैश्विक महामारी कोविड-19 की दूसरी लहर के जोर पकड़ने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल कमजोर पड़ा है।

नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल के दामों में रविवार को लगातार 30 वें दिन भी कोई घटबढ़ नहीं हुई। फ्रांस और ब्रिटेन समेत कुछ और यूरोपीय देशों में वैश्विक महामारी कोविड-19 की दूसरी लहर के जोर पकड़ने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल कमजोर पड़ा है। इस समय कच्चे तेल का भाव पिछले 5 महीने के न्यूनतम स्तर पर जा पहुंचा है, लेकिन डीजल-पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

PunjabKesari
यूरोप में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के साथ ही अब फिर से कई देश लॉकडाउन का एलान कर चुके हैं। फ्रांस के बाद अब इंग्लैंड में भी लॉकडाउन का ऐलान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कर दिया है। लॉकडाउन 05 नवंबर से शुरू होगा और 02 दिसम्बर तक चार सप्ताह चलेगा। लॉकडाउन के दौरान पब, रेस्तरां, गैर जरूरी दुकानें और दूसरी सुविधाओं के संचालन पर पाबंदी रहेगी।

PunjabKesari
पेट्रोल की कीमत पिछले 40 दिन से स्थिर
घरेलू बाजार में डीजल के दाम में अंतिम बार कटौती दो अक्टूबर को हुई थी,जबकि पेट्रोल की कीमत पिछले 40 दिन से स्थिर हैं। पेट्रोल की कीमत में आखिरी बार 22 सितंबर को 7 से 8 पैसे प्रति लीटर की गिरावट देखी गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में हालांकि कच्चे तेल की कीमतों में बहुत उठापटक देखने को नहीं मिल रही है। अमेरिका में तेल भंडारण बढ़ने और मांग को लेकर चिंता से कच्चे तेल में कमजोरी बनी हुई है। वहीं कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से मांग को लेकर भी चिंता सता रही है। अमेरिका और यूरोप में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की वजह से मांग को लेकर चिंता है।

PunjabKesari
तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन आयल के अनुसार आज दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपये जबकि डीजल 70.46 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 87.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल 76.86 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। कोलकाता में पेट्रोल 82.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल 73.99 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रहा। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 84.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल 75.99 रुपये प्रति लीटर पर टिकी रही।

आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार आज देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार है। 

 महानगर पेट्रोल डीजल
दिल्ली        81.06 70.46 रुपये प्रति लीटर
मुंबई               87.74 76.86 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता        82.59 73.99 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई        84.14 75.95 रुपये प्रति लीटर

PunjabKesari

 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!