रुपए में गिरावट को लेकर चिंता की कोई बात नहींः राजीव कुमार

Edited By Supreet Kaur,Updated: 16 Aug, 2018 04:37 PM

there is nothing to worry about the fall in rupee says rajiv kumar

नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि रुपया अपनी स्वाभाविक मूल्य स्थिति में लौट रहा है। वह यहां नाबार्ड के एक कार्यक्रम से अलग पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

नई दिल्लीः नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि रुपया अपनी स्वाभाविक मूल्य स्थिति में लौट रहा है। वह यहां नाबार्ड के एक कार्यक्रम से अलग पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

कुमार ने कहा कि पिछले तीन साल में रुपया 17 फीसदी बढ़ा है। जबकि इस साल की शुरूआत से रुपया 9.8 फीसदी गिरा है। इसलिए यह अपने स्वाभाविक मूल्य की तरफ लौट रहा है। उन्होंने कहा कि रुपए का मूल्य वास्तविक तौर पर तय होना चाहिए ना कि इसे अत्याधिक बढ़ा दिया जाना चाहिए। विनिमय दर वह मानक है जो मांग और आपूर्ति के बीच सही संतुलन को दर्शाता है।

कुमार ने कहा कि लोगों को इस भ्रम में नहीं रहना चाहिए कि रुपए में मजबूती बेहतर अर्थव्यवस्था का संकेत है। जब उनसे पूछा गया कि रुपए में गिरावट चिंता का विषय है या नहीं तो उन्होंने कहा, ‘‘एक हद तक नहीं।’’ उल्लेखनीय है कि गिरावट के दौर को जारी रखते हुए डॉलर के मुकाबले रुपया आज 43 पैसे और गिरकर 70.32 के अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया। 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!