कोरोना संकट प्रभाव: तापीय कोयले का आयात अप्रैल में 30% घटकर 78 लाख टन रहा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 26 May, 2020 01:37 PM

thermal coal imports declined 30 to 78 lakh tonnes in april

कोरोना वायरस-महामारी के बीच देश में 12 बड़े बंदरगाहों के रास्ते तापीय कोयला का आयात चालू वित्त वर्ष के पहले महीने में 30.46 प्रतिशत घटकर 78 लाख टन रहा। केंद्र के स्वामित्व वाले इन बंदरगाहों के

नई दिल्लीः कोरोना वायरस-महामारी के बीच देश में 12 बड़े बंदरगाहों के रास्ते तापीय कोयला का आयात चालू वित्त वर्ष के पहले महीने में 30.46 प्रतिशत घटकर 78 लाख टन रहा। केंद्र के स्वामित्व वाले इन बंदरगाहों के जरिए पिछले वित्त वर्ष 2019-20 के इसी महीने में 1.127 करोड़ टन तापीय कोयले का आयात हुआ था। 

इंडियन पोर्ट एसोसएिशन के अनुसार कोकिंग और अन्य कोयले का आयत भी आलोच्य महीने में 17.07 प्रतिशत घटकर 42.7 लाख टन रहा था। एक साल पहले 2019-20 के अप्रैल महीने में 51.5 लाख कोयले का आयात हुआ था। कोकिंग कोयले का उपयोग मुख्य रूप से इस्पात तैयार करने में किया जाता है। चीन और अमेरिका के बाद भारत तीसरा सबसे बड़ा कोयला उत्पादक देश है। 

आंकड़ों के अनुसार इन 12 बंदरगाहों कांडला, मुंबई, जेएनपीटी, मु़ड़गांव, न्यू मैंगलोर, कोचीन, चेन्नई , कामरजार (एन्नेार), वीओ चिदंबरनार, विशापत्तनम, पारादीव और कोलकाता (हल्दिया समेत) से माल की आवाजाही में इस साल अप्रैल महीने में 21 प्रतिशत की कमी आयी और यह 4.74 करोड़ टन रहा। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!