गर्मियों में घूमने जा रहे हैं तो ये 3 एयरलाइंस दे रही हैं बंपर ऑफर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 06 Jun, 2018 02:42 PM

these 3 airlines are offering bumper offers

गर्मियों के मौसम में अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो एयरलाइन कंपनियां आपके लिए बंपर ऑफर लेकर आई हैं। मानसून फ्लाइट ऑफर के तहत एक नहीं बल्कि 3 बड़ी एयरलाइन कंपनियां सस्ते दामों पर यात्रा की पेशकश कर रही हैं।

बिजनेस डेस्कः गर्मियों के मौसम में अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो एयरलाइन कंपनियां आपके लिए बंपर ऑफर लेकर आई हैं। मानसून फ्लाइट ऑफर के तहत एक नहीं बल्कि 3 बड़ी एयरलाइन कंपनियां सस्ते दामों पर यात्रा की पेशकश कर रही हैं। इस बार गोएयर, एयर एशिया और विस्तारा ने घरेलू उड़ान के टिकट पर धांसू ऑफर की पेशकश की है। 
PunjabKesari

5 से 7 जून तक कराएं टिकट बुक
गो एयर की मानसून सेल 5 से 7 जून तक है और इसमें वन वे किराया 1299 रुपए से शुरू हो रहा है। इसमें आप 7 जून को रात 12 बजे तक टिकट की बुकिंग करा सकते हैं। इसके तहत आप 24 जून से 30 सितंबर तक यात्रा कर सकते हैं।

मिलेगा 10% तक डिस्काउंट
अगर आप गो एयर के एप से टिकट बुक कराते हैं तो आपको 10 प्रतिशत का डिस्काउंट भी मिलेगा। कंपनी का यह ऑफर 30 जून तक वेलिड है। इसमें आप 16 जुलाई से 10 अगस्त तक यात्रा कर सकते हैं। दरअसल मानसून में हवाई यात्रा की डिमांड घटने पर एयरलाइंस की तरफ से ऑफर दिए जाते हैं। 

PunjabKesari

एयर एशिया का 'अर्ली मानसून सेल' ऑफर
इसी तरह एयर एशिया 'अर्ली मानसून सेल' के तहत 1399 रुपए की शुरूआती कीमत में फ्लाइट टिकट का ऑफर कर रही है। इस ऑफर के तहत आप बेंगलुरू, नई दिल्ली, कोलकता, हैदराबाद और रांची जैसे रूट पर सफर कर सकते हैं। इसके तहत 10 जून तक टिकट बुक कराया जा सकता है।

भुवनेश्वर से कोलकताः 1599 रुपए
रांची से कोलकताः 1699 रुपए
कोलकता से इंफालः1899 रुपए 
कोच्चि से जयपुरः 5433 रुपए 
गोवा से बेंगलुरूः 1699 रुपए
बेंगलुरू से पुणेः 1999 रुपए
श्रीनगर से नई दिल्लीः 2799 रुपए
पुणे से नई दिल्लीः 3499 रुपए खर्च करने होंगे।

PunjabKesari

विस्तारा एयरलाइंस दे रही 75% तक का डिस्काउंट 
विस्तारा एयरलाइंस की 24 घंटे चलने वाली सेल में कंपनी की तरफ से वन-वे रूट पर 75 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इकोनॉमी क्लास में 1599 रुपए से किराया शुरू हो रहा है। वहीं प्रीमियम इकोनॉमी क्लास में शुरूआती किराया 2499 रुपए और बिजनेस क्लास का शुरूआती किराया 6999 रुपए है। विस्तारा एयरलाइन की तरफ से कहा गया कि सेल 6 जून को रात 12 बजकर 1 मिनट पर शुरू हुई। 24 घंटे की इस सेल में बुक कराए गए टिकट पर आप 21 जून 2018 से 27 सितंबर 2018 तक सफर कर सकते हैं। एयरलाइन ने कहा कि सीट कम है, इस कारण फर्स्ट कम फर्स्ट सर्विस के आधार पर बुकिंग की जाएगी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!