होम लोन लेने का सही मौका, त्योहार सीजन में HDFC समेत इन 5 बैंकों ने सस्ता किया कर्ज

Edited By jyoti choudhary,Updated: 10 Nov, 2020 11:44 AM

these 5 banks including hdfc made loans cheaper in festival season

त्योहारी सीजन में अगर आप घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह आपके लिए शानदार मौका है। कई बैंक सबसे किफायती दर पर होम लोन की पेशकश कर रहे हैं। दिवाली से ठीक पहले कई बैंकों ने होम लोन सस्ता किया है। महज 7 फीसदी से भी कम दर से होम लोन मिल रहा है।

बिजनेस डेस्कः त्योहारी सीजन में अगर आप घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह आपके लिए शानदार मौका है। कई बैंक सबसे किफायती दर पर होम लोन की पेशकश कर रहे हैं। दिवाली से ठीक पहले कई बैंकों ने होम लोन सस्ता किया है। महज 7 फीसदी से भी कम दर से होम लोन मिल रहा है। हम आपको 5 ऐसे बैंकों के होम लोन की दर बता रहे हैं, जो इस वक्त काफी किफायती हैं।

PunjabKesari

यह भी पढ़ें- SBI ने ग्राहकों को किया Alert! ऐसे मैसेज को करें ignore

HDFC ने सस्ता किया होम लोन 
अब निजी बैंक HDFC ने रीटेल प्राइम लेंडिंग रेट्स (RLLR) में 10 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.10 फीसदी की कटौती कर दी है। होम लोन पर घटी हुईं दरें आज से (10 नवंबर) लागू हैं। घटी हुई दरों का फायदा नए ग्राहकों के साथ-साथ सभी मौजूदा HDFC होम लोन ग्राहकों को भी होगा। HDFC की वेबसाइट के मुताबिक होम लोन की ब्याज दर 6.90 से शुरू हो रही है।

PunjabKesari

बैंक ऑफ महाराष्ट्र
सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने भी अपनी ब्याज दर में कटौती कर दी है। बैंक का लोन लेना अब सस्ता हो गया। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने रेपो दर से जुड़ी लोन की ब्याज दर (RLLR) 0.15 प्रतिशत कम कर दी। यह अब 6.90 प्रतिशत रह गई है। बैंक ने कहा कि उसके रीटेल और MSME लोन रेपो दर से जुड़ी लोन की ब्याज दर से जुड़े हैं। नई दरें 7 नवंबर से लागू हो गई हैं।

बैंक के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर हेमंत टमटा ने कहा कि ब्याज दर में कटौती से हमारे होम लोन, कार लोन, गोल्ड लोन, एजुकेशन लोन और पर्सनल लोन के साथ-साथ MSME लोन को और ज्यादा आकर्षक और सस्ते हो जाएंगे। इससे पहले फेस्टिवल सीजन के चलते बैंक ने होम, ऑटो और गोल्ड लोन पर प्रोसेसिंग चार्ज में छूट दी थी।

PunjabKesari

बैंक ऑफ बड़ौदा ने घटाईं दरें 
इससे पहले सरकारी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी अपने रेपो रेट लिंक्ड रेट्स (RLLR) में 0.15 फीसदी की कटौती की थी। जिसके बाद होम लोन की दरें घटकर 6.85 फीसदी पर आ चुकी हैं। घटी हुईं दरें 1 नवंबर से लागू हो चुकी हैं।

यह भी पढ़ें- भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग में किया बदलाव, यात्रियों को मिलेगा बड़ा फायदा

केनरा बैंक ने कम की ब्याज दरें 
सरकारी क्षेत्र के केनरा बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स (MCLR) में 0.05 से 0.15 प्रतिशत तक की कटौती की थी। बदली हुई दरें 7 नवंबर से लागू हो चुकी हैं। बैंक की ओर से 1 साल के लोन पर MCLR में 0.05 प्रतिशत की कटौती की गई है। अब नई दरें 7.40 प्रतिशत से घटकर 7.35 फीसदी पर आ गई हैं।

यह भी पढ़ें- दिवाली पर कहीं भारी न पड़ जाए गिफ्ट लेना और देना, जानिए टैक्स नियमों के बारे में

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से होम लोन सस्ता 
एक और सरकारी बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) ने होम लोन (Home Loan) की अलग-अलग कैटेगरी के लिए ब्याज दरें कम की हैं। बैंक ने 30 लाख रुपए से ज्‍यादा के होम लोन पर ब्याज दर में 0.10 प्रतिशत की कटौती की है। महिलाएं अगर बैंक से होम लोन लेती हैं तो उन्हें 5 बेसिस प्वाइंट की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी।यूनियन बैंक का होम लोन 7 फीसदी से शुरू होता है। 31 दिसंबर तक बैंक प्रोसेसिंग फीस भी नहीं ले रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!