Goldman Sachs के मंदी भरे नोट के कारण इन शेयरों में भारी गिरावट

Edited By jyoti choudhary,Updated: 04 Nov, 2024 12:58 PM

these stocks fell sharply due to goldman sachs bearish note

सोमवार (4 नवंबर) को भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। इस बीच तेल विपणन कंपनियों (OMCs) के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। गोल्डमैन सैक्स द्वारा इस क्षेत्र पर मंदी का पूर्वानुमान जारी करने के बाद आज OMC के शेयर 5% तक की गिर गए...

बिजनेस डेस्कः सोमवार (4 नवंबर) को भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। इस बीच तेल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। गोल्डमैन सैक्स द्वारा इस क्षेत्र पर मंदी का पूर्वानुमान जारी करने के बाद आज OMC के शेयर 5% तक की गिर गए हैं।

कंपनियों की प्रदर्शन की कमी

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (HPCL) का प्रदर्शन वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही की अपेक्षा से कम रहा। गोल्डमैन के विश्लेषकों ने कमजोर मार्केटिंग और रिफाइनिंग प्रदर्शन को मुख्य कारण बताया। 

मार्केट पर असर

करीब 12:28 पर IOC, BPCL और HPCL के शेयर बीएसई पर 5%, 4.19% और 3.88% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

पिछले एक वर्ष में IOC, BPCL और HPCL के शेयरों में 39%, 64% और 111% की वृद्धि हुई है।

गोल्डमैन सैक्स का नोट

गोल्डमैन सैक्स के नोट के अनुसार, जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए OMC का EBITDA अनुमानित से कमजोर रहा, जहां IOC का EBITDA 21% कम था, HPCL का 6% कम और BPCL का 4% कम रहा।

इंडियन ऑयल के लिए ठोस डेटा

  • IOC का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 180 करोड़ रुपए हुआ, जो कि पूर्वानुमान से काफी कम है।
  • IOC का ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन (GRM) $4.08 प्रति बैरल था, जो कि एक वर्ष पहले के $13.12 से काफी कम है।

गोल्डमैन सैक्स की रेटिंग

  • गोल्डमैन सैक्स ने IOC पर 'सेल' रेटिंग बनाए रखी है और लक्ष्य मूल्य 105 रुपए निर्धारित किया है।
  • HPCL और BPCL के लिए 'न्यूट्रल' रेटिंग दी गई है।

गोल्डमैन सैक्स की टिप्पणी के बाद OMC स्टॉक्स में गिरावट ने निवेशकों को सतर्क किया है। यह संकुचन मार्केटिंग और रिफाइनिंग मार्जिन में गिरावट का परिणाम है, जो इन कंपनियों की मौजूदा वित्तीय कठिनाईयों को उजागर करता है। निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी निवेश रणनीतिकों की समीक्षा करें।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!