इस बार दिवाली होगी महंगी, डेकोरेशन से लेकर गिफ्ट के लिए जेब करनी पड़ेगी ज्यादा ढीली

Edited By Supreet Kaur,Updated: 17 Sep, 2018 11:25 AM

these things will be expensive on diwali

डॉलर के मुकाबले रुपए में रिकॉर्ड गिरावट से इस दिवाली पर उपभोक्ताओं की जेब ढीली हो सकती है। इस त्योहार पर मेवे, खाद्य तेल, बर्तन, लाइटिंग सामान, उपहार आदि का बड़े पैमाने पर आयात होता है। कमजोर रुपए से इनका आयात ऊंचे भाव पर होने से दिवाली पर ये महंगे...

नई दिल्लीः डॉलर के मुकाबले रुपए में रिकॉर्ड गिरावट से इस दिवाली पर उपभोक्ताओं की जेब ढीली हो सकती है। इस त्योहार पर मेवे, खाद्य तेल, बर्तन, लाइटिंग सामान, उपहार आदि का बड़े पैमाने पर आयात होता है। कमजोर रुपए से इनका आयात ऊंचे भाव पर होने से दिवाली पर ये महंगे बिकेंगे।

PunjabKesari

मेवे-बादाम हुए महंगे
दिल्ली के मेवा कारोबारी कमलजीत बजाज ने बताया कि बादाम, पिस्ता समेत अन्य मेवों का देश में बड़े स्तर पर आयात होता है और इनकी सबसे ज्यादा मांग दिवाली पर होती है। दिवाली की मांग के लिए जुलाई से इनका आयात हो रहा है। इस बीच, डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर 73 रुपए के करीब चला गया है। इससे मेवे के दाम 30 से 40 रुपए प्रति किलोग्राम बढ़ चुके हैं और दिवाली तक कम से कम इतने ही और बढ़ सकते हैं। इस समय बादाम 680 से 900 रुपए, काजू 800 से 1100 रुपए, पिस्ता डोडी 950 से 1200 रुपए किलो बिक रहा है।
|
PunjabKesari

रुपए के कारण खाद्य तेल के दाम गिरे
खाद्य तेल कारोबारी हेमंत गुप्ता कहते हैं कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में खाद्य तेल के दाम गिरे हैं और देश में भी अच्छी तिलहन फसल की संभावना है। ऐसे में, खाद्य तेल के दाम गिरने चाहिए थे, लेकिन रुपए में रिकॉर्ड कमजोरी के चलते गत 15-20 दिनों में इनके दाम 2 प्रतिशत तक बढ़े हैं।

PunjabKesari

बर्तन बनाने का कच्चा माल हुआ महंगा
डिप्टीगंज स्टेनलेस स्टील यूटेंसिल्स ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर जैन ने कहा कि बर्तन बनाने के लिए उपयोग में आने वाला कच्चा माल आयात होता है। कमजोर रुपए से इसका आयात महंगा हो गया है। इससे इस दिवाली बर्तन कम से कम 10 प्रतिशत महंगे बिक सकते हैं। दिल्ली इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और भागीरथ प्लेस के इलेक्ट्रिकल कारोबारी भरत आहूजा कहते हैं कि कमजोर रुपए से इस दिवाली पर लाइटिंग सामानों की कीमतें 20 प्रतिशत ज्यादा रहने के आसार हैं।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!