ये है दुनिया की सबसे अमीर फैमिली, हर मिनट कमाता है 50 लाख रुपए

Edited By jyoti choudhary,Updated: 17 Aug, 2019 03:13 PM

this is the world s richest family every minute earns 50 lakh rupees

हाल ही में जियो गीगाफाइबर प्लान लॉन्च करने वाले अंबानी परिवार दुनिया के सबसे अमीर परिवार की लिस्ट में 9वें नंबर पर है। मुकेश अंबानी भारत ही नहीं बल्कि एशिया के भी सबसे अमीर आदमी हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी का...

बिजनेस डेस्कः हाल ही में जियो गीगाफाइबर प्लान लॉन्च करने वाले अंबानी परिवार दुनिया के सबसे अमीर परिवार की लिस्ट में 9वें नंबर पर है। मुकेश अंबानी भारत ही नहीं बल्कि एशिया के भी सबसे अमीर आदमी हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी का सालाना पैकेज 15 करोड़ रुपए है। वहीं, अंबानी परिवार की कुल कमाई 50.4 बिलियन (5040 करोड़) है। इस धनराशि के साथ अंबानी परिवार वर्ल्ड्स रिचेस्ट फैमिलिज़ 2019 (Worlds Richest Family 2019) की लिस्ट में 9वें नंबर पर है।

PunjabKesari

अब आपको जानकर हैरानी होगी कि अगर 9वें अमीर परिवार की कुल कमाई इतनी है तो दुनिया के सबसे अमीर परिवार की कमाई क्या होगी! इस लिस्ट में सबसे ऊपर है सुपर मार्केट वॉलमार्ट को चलाने वाला परिवार। ये दुनिया का सबसे बड़ा सुपर मार्केट है। ये परिवार हर मिनट $70,000 (49,87,675 रुपए) कमा रहा है। 

PunjabKesari

ब्लूमबर्ग ने दुनिया के 25 सबसे अमीर परिवार की लिस्ट निकाली। इसमें पहले नंबर पर वॉलमार्ट फैमिली है। जो हर मिनट 70,000 डॉलर (49,87,675 रुपए लगभग 50 लाख), हर घंटे 4 मिलियन (28,45,68,000 रुपए लगभग 28 करोड़ 46 लाख) और हर दिन 100 मिलियन (7,11,42,00,000 रुपए लगभग 7 अरब 12 करोड़) कमाता है। 

PunjabKesari

इन सभी 25 सबसे अमीर परिवारों के पास 1.4 ट्रिलियन डॉलर (100 ट्रिलियन रुपए लगभग ढेड़ लाख करोड़ रुपए) की धनराशि है। वॉलमार्ट फैमिली के अलावा इन परिवारों में स्निकर्स और मार्स बार्स बनाने वाली मार्स फैमिली, फरारी, BMW, हयात होटल्स को चलाने वाले परिवार भी शामिल हैं। 
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!