थॉमस कुक ने बढ़ाई भारत की इस कंपनी की परेशानी, नाम बदलने पर कर रही विचार

Edited By Supreet Kaur,Updated: 24 Sep, 2019 12:04 PM

thomas cook increased problem for this indian company

दुनिया की सबसे बड़ी ट्रैवल कंपनियों में शुमार थॉमस कुक दिवालिया हो गई है। थॉमस कुक के बंद होने से दुनियाभर में 6 लाख पर्यटक फंस गए हैं। हालांकि, 178 साल पुरानी ब्रिटेन की इस ट्रेवल कंपनी के दिवालिया होने का प्रभाव थॉमस कुक इंडिया पर नहीं पड़ेगा।...

बिजनेस डेस्कः दुनिया की सबसे बड़ी ट्रैवल कंपनियों में शुमार थॉमस कुक दिवालिया हो गई है। थॉमस कुक के बंद होने से दुनियाभर में 6 लाख पर्यटक फंस गए हैं। हालांकि, 178 साल पुरानी ब्रिटेन की इस ट्रेवल कंपनी के दिवालिया होने का प्रभाव थॉमस कुक इंडिया पर नहीं पड़ेगा।  भारत में संचालित होने वाली थॉमस कुक इंडिया लिमिटेड ने साफ किया है कि उसका इस कंपनी से कोई नाता नहीं है। लेकिन लोग जिस तरह से थॉमस कुक इंडिया को ब्रिटेन की दिवालिया हो चुकी कंपनी से जोड़ रहे हैं, उससे कंपनी अपना नाम बदलने पर भी विचार कर सकती है।
PunjabKesari
ब्रिटेन की कंपनी से कोई नाता नहीं
खबरों के अनुसार थॉमस कुक इंडिया की 77 फीसदी हिस्सेदारी साल 2012 में ही कनाडा के फेयरफैक्स फाइनेंशियल होल्ड‍िंग ने थॉमस कुक यूके से खरीद ली थी। इसके बाद से ब्रिटेन की मूल कंपनी का इससे कोई लेना-देना नहीं है। फिलहाल थॉमस कुक इंडिया में 67 फीसदी हिस्सेदारी मॉरिशस के फेयरब्रिज कैपिटल लिमिटेड की है, जो फेयरफैक्स के स्वामित्व वाली कंपनी है। बाकी कंपनी आम शेयरधारकों की है, चूंकि यह कंपनी शेयर बाजार में लिस्टेड हैं।
PunjabKesari
कर्ज मुक्त है थॉमस कुक इंडिया
थॉमस कुक इंडिया के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर माधवन मेनन ने बताया कि कंपनी के पास 2024 तक थॉमस कुक ब्रैंड नाम इस्तेमाल करने का अधिकार है, लेकिन अगले दिनों में कंपनी इसकी समीक्षा कर सकती है। हम एक विस्तृत ट्रांजिशन योजना पर काम कर रहे हैं। थॉमस कुक इंडिया वित्तीय रूप से मजबूत है। 30 जून, 2019 तक कंपनी के पास 1,389 करोड़ रुपए की नकदी और नकदी जमा थी। कंपनी पूरी तरह कर्जमुक्त है। कंपनी के पास सालाना औसतन करीब 250 करोड़ रुपए की अतिरिक्त नकदी रहती है।
PunjabKesari
22 हजार लोग बेरोजगार
थॉमस कुक यूके के दिवालिया घोषित होने से कंपनी के 22 हजार लोग बेरोजगार हो गए हैं। 178 साल पुरानी कंपनी ने कारोबारी घाटे से उबरने के लिए कई तरह के प्रयास किए। कंपनी ने दिवालिया होने से बचने के लिए निजी निवेशकों से 25 करोड़ डॉलर की राशि जुटाने की कोशिश की, लेकिन यह कोशि‍श कामयाब नहीं हुई। दिवालिया होने के साथ ही उसके विमान खड़े हो गए और ट्रैवल एजेंसी बंद हो गई। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!