टिम कुक ने वॉरेन बफेट को बताया महान शिक्षक, कहा- उनके निवेश से रोमांचित

Edited By jyoti choudhary,Updated: 06 May, 2019 06:06 PM

tim cook thrilled with buffett s investment in apple

वॉरेन बफेट दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स हैं और शेयरों में निवेश के मामले में भी सबसे चतुर हैं। अब यह बात सामने आई है कि बफेट की कंपनी बर्कशायर हैथवे के पास एप्पल के 50 अरब डॉलर (करीब 346 अरब रुपए) के शेयर हैं।

नई दिल्लीः वॉरेन बफेट दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स हैं और शेयरों में निवेश के मामले में भी सबसे चतुर हैं। अब यह बात सामने आई है कि बफेट की कंपनी बर्कशायर हैथवे के पास एप्पल के 50 अरब डॉलर (करीब 346 अरब रुपए) के शेयर हैं। एप्पल के सीईओ टिम कुक ने हाल ही में बर्कशायर हैथवे की सालाना शेयरहोल्डर्स मीटिंग में हिस्सा लिया और कहा कि वह इस बात से रोमांचित हैं कि बफेट एप्पल में निवेशक हैं। 

PunjabKesari

फॉक्स बिजनेस के एक इंटरव्यू में कुक से पूछा गया कि क्या वह इस बात से खुश हैं कि बफेट ने एप्पल में निवेश किया है? कुक ने जवाब में कहा, 'मैं रोमांचित हूं, मैं रोमांचित हूं।' कुक ने बफेट को एक महान शिक्षक भी बताया और कहा कि उन्होंने वॉरेन से ईमानदारी, विनम्रता, स्पष्टवादिता सीखी है। 

PunjabKesari

पिछले सप्ताह एप्पल के अच्छे तिमाही नतीजे ने बहुत से विशेषज्ञों को हैरान किया, जबकि लगभग सभी देशों में आईफोन की बिक्री में कमी आई है। कंपनी को करीब 53 फीसदी रेवेन्यू की प्राप्ति फ्लैगशिप प्रॉडक्ट से हुई है। 

PunjabKesari

इस बीच, CNBC के साथ इंटरव्यू में बफेट से एप्पल की ताजा रिपोर्ट को लेकर पूछा गया कि क्या वह खुश हैं? इस पर बफेट ने कहा कि कभी भी तिमाही नतीजों के आधार पर निवेश नहीं किया। उन्होंने कहा कि वह जिसकी बात करते हैं और जो रिपोर्ट है उसमें निरंतरता है, इसकी वजह से उन्होंने एप्पल में 50 अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया है। फोर्ब्स की सूची के मुताबिक, बफेट करीब 89 अरब डॉलर संपत्ति के साथ दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। बर्कशायर हैथवे की छतरी के नीचे करीब 60 कंपनियां हैं। वह दुनिया में सबसे बड़े दानदाताओं में भी शामिल हैं। 

गौरतलब है कि पिछले साल बफेट ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह एप्पल में 100 फीसदी हिस्सेदारी पाना चाहेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक आईफोन का इस्तेमाल नहीं किया है वह नोकिया का एक पुराना फोन यूज कर रहे हैं। 
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!