ब्रांड को बचाने के लिए Burberry ने खुद जला दिया 251 करोड़ का सामान

Edited By jyoti choudhary,Updated: 20 Jul, 2018 11:53 AM

to save the brand burberry himself burned 251 million goods

ब्रिटिश का एक जाना माना लग्जरी ब्रांड बरबरी ने माना है कि उसने पिछले साल अपने ब्रांड के 2 करोड़ 80 लाख पाउंड (251 करोड़ रुपए) से ज्यादा के अनचाहे कपड़े और श्रृंगार के सामान (कॉस्मेटिक्स) जला दिए।

बिजनेस डेस्कः ब्रिटिश का एक जाना माना लग्जरी ब्रांड बरबरी ने माना है कि उसने पिछले साल अपने ब्रांड के 2 करोड़ 80 लाख पाउंड (251 करोड़ रुपए) से ज्यादा के अनचाहे कपड़े और श्रृंगार के सामान (कॉस्मेटिक्स) जला दिए। कंपनी ने पिछले 5 वर्षों में 9 करोड़ पाउंड (807 करोड़ रुपए) के उत्पाद भी जलाए जो बिके नहीं थे। बरबरी ने भारत में अपना पहला स्टोर 2008 में खोला था। 

PunjabKesari

ब्रैंड को बचाने के लिए करते हैं ऐसा
कहा जा रहा है कि कंपनी ने इतने बड़े पैमाने पर उत्पादों को इसलिए बर्बाद किया ताकि उसके ब्रांड की शान बनी रहे और इनकी नकल नहीं की जा सके। बरबरी अपने अनोखे ट्रेंच कोर्ट, चेक वाले स्कार्फ एवं बैगों के लिए मशहूर है। दुनियाभर में फैले खरबों के जाली कारोबार में कथित तौर पर सबसे ज्यादा इसी कंपनी की डिजाइन कॉपी की जाती है। 

PunjabKesari

उत्पादों को जलाने का खुलासा बरबरी के ताजा बुक्स ऑफ अकाउंट्स में हुआ है। 251 करोड़ रुपए के जलाए हुए उत्पादों में करीब 90 करोड़ रुपए के परफ्यूम्स और कॉस्मेटिक्स थे जिन्हें कंपनी को 2017 में अमेरिकी कंपनी कॉटी के साथ नई डील करने के बाद बर्बाद करने पड़े। 

PunjabKesari

उत्पादों को बर्बाद करना आम बात
खुदरा कारोबार से जुड़े एक व्यक्ति ने कहा कि शानो-शौकत के सामान वाले कारोबार (लग्जरी गुड्स इंडस्ट्री) में उत्पादों को बर्बाद करना आम चलन है। ऐसा अपनी इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी के अलावा ब्रैंड वैल्यू को संरक्षित करने के लिए किया जाता है।

PunjabKesari

उसने कहा, 'वे (लग्जरी ब्रैंड्स) अपने उत्पाद सस्ते में नहीं बेचना चाहते क्योंकि इससे ब्रैंड वैल्यू घटती है। समस्या यह है कि कितनी बिक्री होगी, यह जाने बिना अंदाजा लगाना होता है कि अडवांस में कितना स्टॉक तैयार किया जाए। इसलिए, गलत आकलन से कई बार सामान बच जाते हैं और कॉस्मेटिक्स एक वक्त के बाद खराब हो जाते हैं।' 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!