कल से बैंक में नहीं बदले जाएंगे पुराने नोट: केंद्र सरकार

Edited By ,Updated: 24 Nov, 2016 08:18 PM

tonight will not take the 500  1000 note  the government can increase it

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब 8 नवंबर की रात को 8 बजे जब 500 और 1,000 रुपए के नोटों को बंद करने का ऐलान किया था, तब कुछ-कुछ जगहों को अपवाद की सूची में भी रखा गया था।

नई दिल्लीः नोटबंदी को लेकर सरकार आज शाम बड़ा ऐलान किया है। कल से बैंको में पुराने नोट नहीं बदले जा सकेंगे। केवल खाते में 1000 के नोट जमा होंगे और 500 के नोट 15 दिसंबर तक पेट्रोल पंप, अस्पताल में चलेंगे।

कहां-कहां चलेंगे पुराने नोट
-प्रीपेड मोबाइल के टॉप अप के लिए भी 500 का पुराना नोट इस्तेमाल किया जा सकता है।
-पुराने नोटों से भरी जा सकेगी सरकारी स्कूलों और कॉलेजों की फीस 
-विदेशी नागरिक हर सप्ताह बदल सकेंगे पाँच हजार तक के पुराने नोट, पासपोर्ट में होगी एंट्री 
-नोटों के इस्तेमाल के लिए मिली छूट की किसी भी श्रेणी में 1,000 का नोट अब स्वीकार नहीं किया जाएगा।
 

टोल टैक्स से 2 दिसंबर तक राहत
केंद्र सरकार ने नोटबंदी के कारण नकदी की समस्या को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्गों पर नि:शुल्क टोल कर संग्रह की अवधि दो दिसंबर तक बढा दी है।  सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार टोल कर संग्रह की नि:शुल्क व्यवस्था की अवधि शुक्रवार दो दिसंबर की आधी रात तक बढ़ा दी है। 

टैक्स-बिल जमा करने का भी आखिरी मौका आज
500 और 1000 रुपए के पुराने नोट से हाउस टैक्स, वॉटर टैक्स, बिजली बिल सहित सभी टैक्स जमा करने का आज आखिरी मौका है।
इसके साथ वाणिज्य कर विभाग में भी टैक्स या दूसरे बकाया भुगतान के लिए व्यापारी गुरुवार शाम दफ्तर बंद होने तक पुराने नोटों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

BSNL फ्रेंचाइजी पर भी पुराने नोट से रीचार्ज
बीएसएनएल ने गुरुवार रात 12 बजे तक अपने सभी वितरकों और उप वितरकों को भी पुराने नोट से रीचार्ज और टॉपअप करने की सुविधा दे दी है। ऑल इंडिया बीएसएनएल फ्रेंचाइजी असोसिएशन के पदाधिकारी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि पहले बीएसएनएल ने सिर्फ कस्टमर केयर सेंटर्स पर यह सुविधा दी थी।

हाउस टैक्स-वॉटर टैक्स
500 और 1000 रुपए के पुराने नोट से गुरुवार को नगर निगम में हाउस टैक्स और जलघर में वॉटर टैक्स जमा किया जा सकेगा। केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के अनुरोध पर 24 नवंबर तक बिलों के भुगतान में पुराने नोट स्वीकार करने की अनुमति दी थी। इसके तहत नगर निगम और जलघर के सभी जोनल कार्यालयों में गुरुवार शाम पांच बजे तक पुराने नोट से टैक्स जमा हो सकेंगे।

खुलेगा आरटीओ दफ्तर, मगर नहीं बनेंगे डी.एल
लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय गुरुवार को भी खुला रहेगा, लेकिन यहां सिर्फ गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन और टैक्स जमा करने का काम होगा। एआरटीओ राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि गुरुवार को लाइसेंस संबंधी कोई काम नहीं होगा।

ये सुविधाएं रहेंगी जारी
पैट्रोल पंप पर लगे एसबीआई के पीओएस मशीनों से हर दिन 2000 रुपए मिलते रहेंगे।
बिग बाजार में डेबिट कार्ड से हर दिन 2000 रुपये मिलते रहेंगे।
किसान 500 रुपए के पुराने नोटों से बीज अब भी खरीद सकेंगे।
शादी के लिए 2.5 लाख रुपए निकाल पाने की सुविधा बनी रहेगी।
एयरपोर्ट्स पर पार्किंग चार्ज से छूट 28 नवंबर तक बनी रहेगी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!