अडानी ग्रीन एनर्जी में फ्रांस की टोटल ने 20% हिस्सेदारी खरीदी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 19 Jan, 2021 02:32 PM

total of france bought 20 stake in adani green energy

गौतम अडानी की अगुवाई वाले अडानी समूह ने सोमवार को कहा कि वैश्विक ऊर्जा कंपनी टोटल (Total) ने अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में 20 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी हासिल की है। अडानी समूह ने एक बयान में कहा कि अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड

बिजनेस डेस्कः गौतम अडानी की अगुवाई वाले अडानी समूह ने सोमवार को कहा कि वैश्विक ऊर्जा कंपनी टोटल (Total) ने अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में 20 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी हासिल की है। अडानी समूह ने एक बयान में कहा कि अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) में अडानी प्रवर्तक समूह के शेयरों के अधिग्रहण के जरिए टोटल ने 20 प्रतिशत अल्पांश हिस्सेदारी खरीदी है। यह सौदा 2.5 अरब डॉलर में हुआ है।

यह फ्रांसीसी कंपनी टोटल और अडानी ग्रीन की किसी कंपनी के बीच दूसरी पार्टनरशिप है। साल 2018 में टोटल ने अडानी गैस लिमिटेड में 37.4 फीसदी और धर्मा एलएनजी प्रोजेक्ट में 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी। एजीईएल में निवेश अडानी समूह और टोटल द्वारा रणनीतिक गठजोड़ की दिशा में एक और कदम है। अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा, ‘हम 2030 तक 450 गीगावाट अक्षय ऊर्जा के भारत के लक्ष्य को पूरा करने के लिए मिलकर काम करने को तैयार हैं।’

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!