जम्मू-कश्मीर, बिहार की दो अधूरी होटल परियोजनाओं का होगा हस्तांतरण

Edited By Supreet Kaur,Updated: 27 Sep, 2018 10:31 AM

transfer of two incomplete hotel projects of jammu and kashmir bihar

केन्द्र सरकार ने आईटीडीसी की दो होटल परियोजनाओं को राज्य सरकारों को हस्तांतरित करने को मंजूरी दे दी। जम्मू कश्मीर की होटल गुलमर्ग अशोक परियेाजना और पटना स्थित पाटलीपुत्र अशोक होटल की अधूरी परियोजनाओं को क्रमश: जम्मू एवं कश्मी....

नई दिल्लीः केन्द्र सरकार ने आईटीडीसी की दो होटल परियोजनाओं को राज्य सरकारों को हस्तांतरित करने को मंजूरी दे दी। जम्मू कश्मीर की होटल गुलमर्ग अशोक परियेाजना और पटना स्थित पाटलीपुत्र अशोक होटल की अधूरी परियोजनाओं को क्रमश: जम्मू एवं कश्मीर और बिहार सरकारों के हवाले करने को मंजूरी दे दी गई है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने बुधवार को भारतीय पर्यटन विकास निगम (आईटीडीसी) की संपत्तियों के आगे विनिवेश को मंजूरी दे दी। यह विनिवेश इन अधूरी पड़ी होटल परियोजनाओं को संबंधित राज्य सरकारों को हवाले करने के तौर पर किया जाएगा। जम्मू कश्मीर के होटल गुलमर्ग अशोक परियोजना को जम्मू कश्मीर सरकार और पटना स्थित पाटलीपुत्र अशोक होटल की अधूरी परियोजना को बिहार सरकार के हवाले करने का फैसला किया गया है।

एक आधिकारिक वक्तव्य में कहा गया है कि सरकार की विनिवेश नीति को आगे बढ़ाते हुये आईटीडीसी ने भोपाल स्थित होटल लेक ब्यू अशोक, गुवाहटी स्थित होटल ब्रह्रम्पुत्र अशोक, भरतपुर स्थिति होटल भरतपुर अशोक, नयी दिल्ली स्थित जनपथ को आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय को हस्तांतरित किया है। इसके अलावा मैसूर के होटल ललित महल पैलेस, ईटानगर के होटल धोयी पोलो अशोक, जयपुर के होटल जयपुर अशोक को संबंधित राज्य सरकारों को हस्तांतरित करने का निर्णय किया है।  

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!