ट्रंप ने भारत पर साधा निशाना, कहा- 'हम तो ऐसी गुल्लक हैं जिसे हर कोई लूट रहा है'

Edited By jyoti choudhary,Updated: 11 Jun, 2018 06:34 PM

trump accuses india of charging 100 per cent tariff on some imports

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत सहित दुनिया की कुछ प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं पर निशाना साधते हुए उन पर अमेरिका को व्यापार में लूटने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भारत कुछ अमेरिकी उत्पादों पर 100 फीसदी शुल्क वसूल रहा है।

वाशिंगटनः राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत सहित दुनिया की कुछ प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं पर निशाना साधते हुए उन पर अमेरिका को व्यापार में लूटने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भारत कुछ अमेरिकी उत्पादों पर 100 फीसदी शुल्क वसूल रहा है।

PunjabKesari

व्यापार संबंध समाप्त करने की चेतावनी  
ट्रंप ने अमेरिका को ‘लूट रहे’ देशों के साथ व्यापार संबंध समाप्त करने की चेतावनी भी दी है। ट्रंप ने ये टिप्पणियां कनाडा के क्यूबेक सिटी शहर में की, जहां वे जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने गए थे। ट्रंप ने इस सम्मेलन के संयुक्त घोषणा पत्र के पाठ को खारिज कर दिया तथा एक तरह से मेजबान देश की ‘बेइज्जती’ की। ट्रंप ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हम तो ऐसी गुल्लक हैं जिसे हर कोई लूट रहा है।’

PunjabKesari

एक तरह से भारत का जिक्र करते हुए ट्रंप ने संकेत दिया कि शुल्क दरों को लेकर उनकी चिंताएं केवल विकसित अर्थव्यवस्थाओं तक सीमित नहीं है। राष्ट्रपति ने कहा, ‘यह केवल जी7 नहीं है। मेरा मतलब, भारत भी जहां कुछ शुल्क 100 फीसदी हैं और हम कुछ नहीं वसूलते। हम यह नहीं कर सकते। इसीलिए हम अनेक देशों से बात कर रहे हैं।’ 

PunjabKesari

भारत ने लगाया शुल्‍क 
ट्रंप भारत में विशेष रूप से हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिलों पर ऊंचा शुल्क लगाए जाने का मुद्दा कई बार उठा चुके हैं। वे अमेरिका को आने वाली ‘हजारों हजार’ भारतीय मोटरसाइकिलों पर आयात शुल्क बढाने की चेतावनी दे चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘हम सभी देशों से बात कर रहे हैं। यह रुकेगा या फिर हम उनसे कारोबार करन बंद करेंगे।’ ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है जबकि भारत-अमेरिका संबंध कई साल से सकारात्मक राह पर हैं। दोनों देशों का द्विपक्षीय व्यापार पिछले साल बढ़कर 125 अरब डॉलर हो गया जो कि रिकॉर्ड है।      

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!