ऑटो के बाद घटी TV की बिक्री, इंडस्ट्री की सरकार से मदद की अपील

Edited By Supreet Kaur,Updated: 12 Aug, 2019 09:55 AM

tv sales down after auto industry requests government help

आईसीसी विश्वकप के दौरान मांग में शुरुआती तेजी के बाद टीवी पैनलों की बिक्री में एक बार फिर से गिरावट दर्ज की गई है। इसके चलते विनिर्माता अब सरकार से जीएसटी दर में कमी लाने एवं ‘ओपन सेल टेलीविजन पैनल'' पर आयात शुल्क घटाने की मांग कर रहे हैं।...

नई दिल्लीः आईसीसी विश्वकप के दौरान मांग में शुरुआती तेजी के बाद टीवी पैनलों की बिक्री में एक बार फिर से गिरावट दर्ज की गई है। इसके चलते विनिर्माता अब सरकार से जीएसटी दर में कमी लाने एवं ‘ओपन सेल टेलीविजन पैनल' पर आयात शुल्क घटाने की मांग कर रहे हैं। विनिर्माताओं के मुताबिक कुल मिलाकर ग्राहकों की धारणा कमजोर है क्योंकि वाशिंग मशीन और रेफ्रीजरेटर की बिक्री में भी जुलाई में किसी तरह की वृद्धि देखने को नहीं मिली।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड अप्लाइंसेज मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन (सीईएएमए) के अध्यक्ष कमल नंदी ने कहा कि पूरे उद्योग में ही जुलाई में किसी तरह की वृद्धि देखने को नहीं मिली। उन्होंने कहा, ''उद्योग की वृद्धि नकारात्मक होने से पहले आपको उसमें कुछ प्रेरक डालने होंगे।'' नंदी ने कहा कि उद्योग को उम्मीद है कि सरकार उपकरणों पर कम दर से जीएसटी लेने एवं ओपन सेल पर शुल्क को शून्य करने पर विचार करेगी। टीवी पैनल बनाने वालों ने कहा कि भारत के आईसीसी विश्व कप से बाहर हो जाने के कारण भी पैनलों की बिक्री में गिरावट देखने को मिली।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!