ट्विटर के सीईओ ने कहा, ‘एडिट’ बटन पर विचार, पर जल्दबाजी नहीं

Edited By Pardeep,Updated: 13 Nov, 2018 12:19 AM

twitter ceo said consider the  edit  button but not hasty

ट्विटर का इस्तेमाल करने वाले लोग काफी समय से संदेश में गलती सुधारने अथवा उसे बदलने के लिए ‘एडिट’ (संपादन) बटन की मांग कर रहे हैं, लेकिन लगता है कि इसके लिए उन्हें अभी और इंतजार करना पड़ेगा। कंपनी इसको लेकर जल्दी में नहीं है। ट्वीट में एडिट बटन पर वह...

नई दिल्ली: ट्विटर का इस्तेमाल करने वाले लोग काफी समय से संदेश में गलती सुधारने अथवा उसे बदलने के लिए ‘एडिट’ (संपादन) बटन की मांग कर रहे हैं, लेकिन लगता है कि इसके लिए उन्हें अभी और इंतजार करना पड़ेगा। कंपनी इसको लेकर जल्दी में नहीं है। ट्वीट में एडिट बटन पर वह विचार विमर्श के बाद फैसला करेगी। 

ट्विटर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी जैक डोरसी ने आईआईटी-दिल्ली में टाउनहॉल में कहा, ‘‘हम काफी समय से एडिट बटन पर विचार कर रहे हैं, लेकिन इसे हम सही तरीके से करना चाहेंगे। हम इसमें जल्दबाजी नहीं करना चाहेंगे। हम यह सुनिश्चित करना चाहेंगे कि हम उस वजह को हल कर पाएं कि क्यों लोग इसे करना चाहते हैं।’’ डोरसी ने कहा कि कई लोग हमसे एडिट बटन की मांग कर रहे हैं जिससे वे वर्तनी की गलतियों आदि को ठीक कर पाएं। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!