IDBI बैंक के दो स्वतंत्र निदेशकों का इस्तीफा

Edited By Supreet Kaur,Updated: 15 May, 2018 02:34 PM

two independent directors of idbi bank resign

सार्वजनिक क्षेत्र के आईडीबीआई बैंक के दो स्वतंत्र निदेशकों निनाद करपे और एस रवि ने निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है। निदेशकों का इस्तीफा 600 करोड़ रुपए के कर्ज धोखाधड़ी मामले में सीबीआई द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के कुछ दिन बाद आया।

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र के आईडीबीआई बैंक के दो स्वतंत्र निदेशकों निनाद करपे और एस रवि ने निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है। निदेशकों का इस्तीफा 600 करोड़ रुपए के कर्ज धोखाधड़ी मामले में सीबीआई द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के कुछ दिन बाद आया।

सीबीआई ने इस मामले में एयरसेल के पूर्व प्रवर्तक सी शिवशंकरन, उसके बेटे और उनके नियंत्रण वाली कंपनियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। एक अधिकारी ने कहा कि करपे और रवि क्रमशः 11 मई और 12 मई से आईडीबीआई बैंक के स्वतंत्र निदेशक नहीं रहे। इस बारे में निदेशकों ने निदेशक मंडल को सूचित किया था। सीबीआई की प्राथमिकी में कई बैंक अधिकारियों के समेत कुछ स्वतंत्र निदेशकों के नाम हैं। इनमें ये दोनों निदेशक भी शामिल हैं। यह मामला शिवशंकरन की कंपनियों को 322 करोड़ रुपए और 523 करोड़ रुपए का कर्ज देने से जुड़ा है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!