माल्या की कंपनी का रिजल्ट अटका, CBI ने किए रिकॉर्ड सीज

Edited By ,Updated: 04 Feb, 2017 05:34 PM

ub holdings seeks more time for q3 results after cbi seizes records

कारोबारी विजय माल्या की कंपनी यूनाइटेड ब्रेवरीज (यूबी) का दिसंबर क्वार्टर का रिजल्ट अटक गया है

नई दिल्लीः कारोबारी विजय माल्या की कंपनी यूनाइटेड ब्रेवरीज (यूबी) का दिसंबर क्वार्टर का रिजल्ट अटक गया है क्योंकि सीबीआई द्वारा कंपनी के डॉक्युमेंट्स और रिकॉर्ड्स सीज किए गए हैं। यूबीएचएल ने रेग्युलेटरी फाइलिंग में तय समय तक रिजल्ट जारी करने में असमर्थता जाहिर करते हुए 15 मार्च तक का समय मांगा है। कंपनी ने कहा, इसके चलते यूबीएचएल फाइनेंशियल रिजल्ट्स तैयार करने और जमा करने के लिए फाइनेंशियल डाटा को कम्पाइल करने की स्थिति में नहीं है।

कंपनी ने कहा कि सीबीआई के मामलों के स्पेशल जज द्वारा 18 जनवरी 2017 को जारी सर्च वारंट के क्रम में 23 जनवरी को कंपनी के रजिस्टर्ड ऑफिस यूबी टावर्स, विट्ठल माल्या रोड, बेंगलुरू में सर्च और सीजर ऑपरेशन किया गया। फाइलिंग में कंपनी ने कहा, सर्च के दौरान सीबीआई ने फाइनेंस, लीगल और सेक्रेटरियल डिपार्टमेंट से संबंधित डॉक्युमेंट्स/फाइल्स/हार्ड डिस्क्स सीज की गईं। इसमें यूबीएचएल के बोर्ड और जनरल मीटिंग्स के मिनट्स भी शामिल हैं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!