आधार के कारण नहीं बंद होंगे 50 करोड़ यूजर्स के मोबाइल नंबरः UIDAI

Edited By Supreet Kaur,Updated: 18 Oct, 2018 11:38 AM

uidai has clarified mobile number of 50 lakh users not closed

देश के 50 करोड़ मोबाइल यूजर्स का नंबर बंद होने की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इसमें बताया गया है कि जिन मोबाइल यूजर्स ने कनेक्शन लेने के दौरान आधार कार्ड के अलावा कोई और दूसरा पहचान पत्र नहीं दिया है, उनका सिम डिसकनेक्ट किया जा सकता...

नई दिल्लीः देश के 50 करोड़ मोबाइल यूजर्स का नंबर बंद होने की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इसमें बताया गया है कि जिन मोबाइल यूजर्स ने कनेक्शन लेने के दौरान आधार कार्ड के अलावा कोई और दूसरा पहचान पत्र नहीं दिया है, उनका सिम डिसकनेक्ट किया जा सकता है। हाल ही में दूरसंचार विभाग और भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने मीडिया में चल रही एेसी खबरों को असत्य और काल्पनिक बताया है।


PunjabKesari

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर
बता दें कि एेसी खबरें थीं कि आधार वेरिफिकेशन के जरिए लिए गए इन सिम कार्ड को अगर किसी दूसरे आइडेंटिफिकेशन प्रक्रिया का बैकअप नहीं मिला, तो ये डिसकनेक्ट हो जाएंगे। यानी मोबाइल यूजर्स ने टेलिकॉम कंपनियों को आधार के साथ अगर दूसरा कोई डॉक्युमेंट नहीं दिया है, तो उनका नंबर बंद हो सकता है।  

PunjabKesari

टेलिकॉम सेक्रेटरी ने दिलाया भरोसा
खबरों के मुताबिक, कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने आधार मामले में सुनवाई करते हुए आदेश दिया था कि मोबाइल कंपनियां यूजर्स की पहचान के लिए आधार नंबर का इस्तेमाल नहीं कर सकतीं। यह भी कहा जा रहा है कि टेलिकॉम सेक्रेटरी अरुण सुंदरराजन ने इस मामले में सेवाप्रदाता कंपनियों के अधिकारियों से मुलाकात की और ऑथेंटिकेशन के किसी दूसरे तरीकों पर विचार किया। इस समस्या को लेकर टेलिकॉम विभाग भी यूआईडीएआई से बातचीत कर रहा है। सुंदरराजन ने बताया कि इस विषय को लेकर सरकार गंभीर है और इससे निकलने के लिए दूसरे विकल्पों पर चर्चा हो रही है।


PunjabKesari

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!