जेट एयरवेज को खरीदने का इच्छुक ब्रिटेन का हिंदुजा ग्रुप, नीलामी में शामिल होंगे गोपीचंद

Edited By jyoti choudhary,Updated: 31 Dec, 2019 11:42 AM

uk s hinduja group keen to buy jet airways gopichand will participate

ब्रिटेन का हिंदुजा ग्रुप बंद हो चुकी जेट एयरवेज को खरीदने के लिए नीलामी में हिस्सा लेगा। समूह को संचालित करने वाले भाइयों गोपीचंद हिंदुजा और अशोक हिंदुजा ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। जेट से जुड़े सूत्रों ने हाल ही में इसकी पुष्टि की है।

नई दिल्लीः ब्रिटेन का हिंदुजा ग्रुप बंद हो चुकी जेट एयरवेज को खरीदने के लिए नीलामी में हिस्सा लेगा। समूह को संचालित करने वाले भाइयों गोपीचंद हिंदुजा और अशोक हिंदुजा ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। जेट से जुड़े सूत्रों ने हाल ही में इसकी पुष्टि की है। पहले, सिनर्जी ग्रुप ने इस एयरलाइंस को खरीदने की इच्छा जताई थी। नीलामी में शामिल होने के लिए 15 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन होना है। हिंदुजा बंधुओं ने इस साल की शुरुआत में एतिहाद के साथ साझेदारी में जेट एयरवेज के लिए बोली लगाने पर विचार किया था लेकिन एतिहाद ने इस प्रस्ताव को रद्द कर दिया था।

PunjabKesari

जेट एयरवेज पर इतना बकाया
जेट एयरवेज पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) और पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का 8230 करोड़ रुपए बकाया है। इसके साथ ही जेट एयरवेज को कर्मचारियों और अन्य लेनदारों को पैसों का भुगतान करना है। कर्मचारियों और अन्य लेनदारों ने एयरलाइंस पर 6,400 करोड़ रुपए बकाया होने का बात कही थी। इसमें 24 फीसदी हिस्सेदारी अबु धाबी की एतिहाद की थी।

PunjabKesari

इससे पहले हिंदुजा ब्रदर्स ने साल 2019 की शुरुआत में एतिहाद के साथ साझेदारी में जेट एयरवेज के लिए बोली लगाने पर विचार किया था। तब एतिहाद ने इस प्रस्ताव को रद्द कर दिया था। इसके बाद जेट एयरवेज दिवालिया हो गई थी। 

PunjabKesari

अन्य कंपनियां भी नीलामी में हो सकती हैं शामिल
सूत्रों के अनुसार, हिंदुजा के अतिरिक्त अन्य कंपनियां भी बोली लगाने के लिए सामने आ सकती हैं। हिंदुजा समूह जेट की वैल्यू को लेकर होने वाली जटिलताओं से जूझ सकता है। इन जटिलताओं में हीथ्रो हवाईअड्डे को लेकर लैंडिंग अधिकार और कई अनावश्यक जगहों पर उड़ान स्लॉट की वैधता शामिल है।

28 जून से जेट एयरवेज के शेयर की ट्रेडिंग पर पाबंदी    
इसके साथ ही आपको बता दें कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने जेट एयरवेज के शेयरों की ट्रेडिंग पर 28 जून से पाबंदी लगा दी थी। इस पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने कहा था कि कंपनी अपने बारे में विभिन्न अफवाहों का जवाब देने में नाकाम रही है। जेट का जवाब स्पष्ट और संतोषजनक नहीं था। यह फैसला एक्सचेंजों ने संयुक्त रूप से लिया है और यह 28 जून से प्रभावी हो गया है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!